



जिला एथलेटिक संघ शक्ति के विशेष प्रशिक्षण शिविर का 14 जून को हुआ समापन,एसडीएम शक्ति के मुख्य आतिथ्य में संघ के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल भी रहे मौजूद, श्यामसुंदर ने कहा- संघ के गठन पश्चात खेलों को लेकर निरंतर किए जा रहे आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-एथलेटिक्स खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों को अवसर देने के उद्देश्य से जिला एथलेटिक संघ शक्ति की ओर से संघ के मुख्य संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल और एन पी गोपाल के मार्गदर्शन एवं प्रबंधन में फिजिकल फिटनेस हाई परफार्मेंस स्टैमिना प्रशिक्षण सिविल 10 अप्रैल से 10 जून तक कार्यालय के अस्थाई खेल मैदान में सुचारू रूप से संचालित किया गया,पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के.एस.पैकरा एसडीएम सक्ती, अध्यक्षता श्यामसुंदर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा, जिला क्रीडा अधिकारी अमर सिंह राज,जिला खेल अधिकारी हरि पटेल, अधिवक्ता चितरंजन पटेल,गिरधर जायसवाल,अधिवक्ता महेश अग्रवाल,अधिवक्ता रथ राम पटेल मंचासीन रहे
इस अवसर पर आवश्यक व्यवस्था देने के लिए एवं विद्यार्थियों के हौसला बढ़ाने के लिए संघ के पदाधिकारी पुष्पा यादव,सीमा यादव,निशा साहू,अनीता गोपाल, विभा गोपाल यादव, सावित्री यादव,रामेश्वर प्रसाद पैकरा, रामकुमार कांत, प्रभाकर गोपाल, अवसर पर भाला फेंक का प्रदर्शन अक्षत यादव,अरनव पटेल, यदुनंदन गोपाल,सैयद फरहान दिव्यांश यादव हेमर थ्रो का प्रदर्शन फिरोज बानो इशा सांडे, मधुमिता गोपाल,ऋषभदेव मिश्रा, भृगुनंदन गोपाल,60 फुट का प्रदर्शन दीक्षा यादव,एडवीना कांत,अविनाश यादव,रिले 4 इन टू 100 मी का प्रदर्शन किया गया इसी प्रकार अंड र 14 का बालक वर्ग से सत्यम देवांगन l,अवधेश प्रताप यादव,दिव्यांश कंवर,दिव्यांश यादव, गीतांस साहू, साक्षी देवांगन लक्षिता यादव निलेश्वरी यादव, समीक्षा यादव, कामनी साहू, खुशबू साहू खुशबू साहू जोया खान शमीमा बेगम सुमन साहू इशा साहू ने 100 मीटर स्प्रिंट का प्रदर्शन किया अंडर16 एवं अंडर 18 से निहाल गुप्ता, पार्थ राय, रौनक यादव, शो की वेद प्रभा 100 मी प्रिंट स्प्रिट का प्रदर्शन किया बालिका वर्ग से सांस्कृतिक कार्यक्रम हरपा पैरी के धार सुआ गीत नृत्य की प्रस्तुति दी गई जानकारी जिला एथलेटिक संघ के सचिव एवं प्रशिक्षक एन पी गोपाल सेवा निर्मित जिला अधिकारी जांजगीर चांपा ने किया दिया आप बताइए मंत्र जिसका मन संचालन सुरेश कुमार जायसवाल, प्रभारी प्राचार्य खैरा धनेश राम पटेल शिक्षक लिमतरा खेम राम पटेल शिक्षक कनेटी ऋषभ राठौर सहायक ग्रेट 3 ने शेरो शायरी के साथ किया गया आभार प्रदर्शन दीपक गुप्ता द्वारा किया गया जहां सभी खिलाड़ियों के पालकगण एवं नगर वासी उपस्थित थे
ज्ञात हो की शक्ति जिला गठन के पश्चात जिला एथलेटिक्स संघ का गठन कर यहां खेलो को गति दी जा रही है, तथा शक्ति जिले में विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में आज अलग-अलग खेलों के ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, तथा जिला संरक्षक के रूप में श्यामसुंदर अग्रवाल इस संघ के माध्यम से खेलों के गति दे रहे हैं,साथ ही शक्ति जिले में खेलों के क्षेत्र में काफी संभावना है