

शक्ति के बिहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 15 फरवरी को मिलेगी न्यूरो सर्जन डॉक्टर व्ही अरविंद की सेवाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर के बेरीवाला मंदिर के बगल में स्थित बिहान नर्सिंग मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आगामी 15 फरवरी को प्रतिष्ठित न्यूरो सर्जन डॉक्टर व्ही अरविंद की चिकित्सी सेवाएं मिलेंगी, अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉ. व्ही. अरविंद एम.सी.एच. न्यूरो सर्जरी (एनआईएमएस हैदराबाद) (ब्रेन एवं स्पाईन सर्जरी विशेषज्ञ) आगामी15 फरवरी 2025 (शनिवार) को सुबह 11:30 से 1:30 बजे तक बिहान नर्सिंग एवं मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बेरीवाली मंदीर के पास बाराद्वार रोड, सक्ती मैं उपलब्ध रहेंगे,ब्रेन एवं स्पाईन से संबंधित रोग के लक्षण,मस्तिष्क (ब्रेन) संबंधी ईलाज,सिर की चोट एवं दिमाग में खून का थक्का,दिमाग में ट्यूमर या गाँठ,मिर्गी रोग,स्ट्रोक एवं लकवा,बच्चों का सिर बडा होना (Hydrocephalus,रीढ़ की हड्डी से संबंधी ईलाज,रीढ़ की हड्डी की चोट,टी.बी. एवं ट्युमर,कमर दर्द, स्लिप डिस्क से हाँथ या पैर के नसो का दर्द,सर्वाइकल डिस्क प्राब्लम,साईटिका स्पोन्डिलाइटिस की वजह से चक्कर एवं गर्दन दर्द से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का शर्तिया उपचार किया जाएगा तो वहीं उपरोक्त चिकित्सक से संपर्क के लिए एवं अग्रिम पंजीयन के लिए-9752542415, 7415420644,,9399691521 पर संपर्क करें एवम पुरानी रिपोर्ट अवश्य लायें