



छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 22 दिसम्बर को होंगा विकलांग परिचय सम्मेलन,15 ओर 16 फरवरी को होगा विकलांग युवक युवती सामुहिक विवाह, 21 जुलाई को संपन्न बैठक में हुए निर्णय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-आशीर्वाद भवन रायपुर में प्रांतीय बैठक में अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया की हमारा 15 वा राज्य स्तरीय विकलांग विवाह समारोह के अंतर्गत 22 दिसम्बर को परिचय सम्मेलन ओर 15-16 फरवरी 2025को होगा निःशुल्क विकलांग सामुहिक विवाह होंगा,रायपुर के आशीर्वाद भवन बेरन बाजार रायपुर में आयोजित किया जाएगा तथा संस्था के संरक्षक वीरेन्द्र पांडे ने कहा कि हमारे 121 कार्यक्रम जो विकलांगो के लिए चिन्हित किये गए है, उनमें से कुछ और कार्यक्रम भी आगामी दिनों में समपन्न किये जायेंगे
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद अब किसी भी कार्य के लिए किसी पर आश्रित नही रही हमारी संस्था के एक एक सदस्य अपनी पूरी लगन , मेहनत और तन मन धन से जुड़ कर कार्य करता और जिस संस्था के सदस्यों में सामंजस्यता है निश्चित ही कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न होते है राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा दुबे ने इस संस्था के संस्थापक स्व डॉक्टर डी पी अग्रवाल जी बिलासपुर को याद करते हुए कहा कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए हमें सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखना है उन्होंने आगे कहा कि विकलांग विवाह की जानकारी हम सभी जनपद पंचायत के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करे,मार्गदर्शक घनश्याम पोद्दार ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी सदस्यों को सेवा के कार्यों में एकजुट होकर सफल बनाये,महामंत्री संतोष तिवारी ने पूर्व में किये गए कार्यक्रम और विकलांग विवाह की सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए पूरी रूपरेखा बताई,और बिलासपुर से राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल ने आगामी अगस्त में बिलासपुर में होने वाले 61 वे विकलांग ऑपरेशन शिविर ओर राष्ट्रीय सामान्य सभा एवम कार्यसमिति की बैठक के सम्बंध में अपनी जानकारी दी आज की बैठक में सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के श्री कुशवाहा जी ने कहा कि मेरे पास लगभग 200 लोग चिन्हित है जिनको में स्वयं सभी विकलांग लाभार्थियों को सूचित करूँगा
बैठक में प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी कोषाध्यक्ष, पंकज अग्रवाल कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षण मंडल से हेमन्त तिवारी, विजय शुक्ला,श्रमेश शर्मा , एवम विकलाग चेतना परिषद से खेमराज बेद,राधेश्याम अग्रवाल,अजय खेतान,नवीन भूषनिया संतोष बजाज , अजय यदु पारस सोनी,भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल,के अलावा योगेश शर्मा,दीपक अग्रवाल,आशुतोष शर्मा,रवि शर्मा, विकास तिवारी, मास्टर सुयश अग्रवाल, सीनियर सिटीजन के पदाधिकारी के पी सक्सेना ,शकुंतलातिवारी,कुशवाहा ,बिलासपुर से आये लक्ष्मी जायसवाल,मुरारी लाल अग्रवाल, के साथ ही विकलांग चेतना परिषद से श्रीमती आशा तिवारी, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती स्वेता,दिव्या अग्रवाल, श्रीमती सोनम बजाज संगीता यदु,सहित सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किये कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया, विकलांग परिचय सम्मेलन संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल विकलांग चेतना परिषद रायपुर के मोबाइल नम्बर-9827161171 पर प्राप्त की जा सकती है


