श्याम अर्पण छत्तीसगढ़ भवन में होगा 37 महान अग्र विभूतियों का अलंकरण कार्यक्रम,12 जून के आयोजन को लेकर तैयारी पूर्ण, सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व राज्यपाल गणेश लाल जी होंगे प्रमुख अतिथि, अति विशिष्ट तिथि,कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि के रूप में भी मौजूद रहेगी देश-विदेश की महान सामाजिक एवं राजनैतिक हस्तियां




श्याम अर्पण छत्तीसगढ़ भवन में होगा 37 महान अग्र विभूतियों का अलंकरण कार्यक्रम,12 जून के आयोजन को लेकर तैयारी पूर्ण, सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं पूर्व राज्यपाल गणेश लाल जी होंगे प्रमुख अतिथि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पूरी दुनिया में अग्रवाल समाज की सबसे बड़ी संस्था अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने 12 जून को खाटू धाम राजस्थान के श्री श्याम अर्पण छत्तीसगढ़ भवन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह को लेकर संपूर्ण तैयारी कर ली है, इस कार्यक्रम के लिए संस्था के केन्द्रीय मुख्यालय-18, राजेन्द्र नाथ मुखर्जी रोड, दूसरा तल्ला, कोलकाता – 700 001 (प.बं.), मो.: 9775791111 Email: aa.sammelan@gmail.com Website: aasammelan.com द्वारा पूरा आयोजन संस्था की मथुरा एवं मथुरा महानगर जिला इकाई के आतिथ्य ने किया जा रहा है,अग्र विभूति अलंकरण समारोह – 2025 का आयोजन स्थल श्याम अर्पण छत्तीसगढ़ भवन कोतवाली रोड, खाटूश्यामजी, सीकर (राजस्थान) होंगा,जिसमे बृहस्पतिवार, 12 जून 2025 के कार्यक्रम के तहत पंजीयन प्रात 10.00 बजे से,अतिथियो का आगमन प्रात 11.30 बजे से, दीप प्रज्जवलन दोपहर 12.05 बजे से,उद्घाटन सत्त दोपहर 1.10 बजे से,मंचासीन अतिथियो का आशीर्वाद रुपी उद्बोधन दोपहर 1.15 बजे से,अग्र अलंकरण समारोह शुभारम्भ दोपहर 1.50 बजे से,आभार प्रदर्शन सायं 6.10 बजे,समापन एवं हाई-टी सायं 6.30 बजे,भजन संध्या कार्यक्रमसायं 7.00 बजे से होंगे,अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन (पंजि.) कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय द्वितीय अग्रविभूति अलंकरण समारोह – 2025 आयोजन समिति एवं मथुरा एवं मथुरा महानगर जिला इकाई के सम्मानीय सदस्यगण ने कहा है कि संस्था सेवाभाव, मानसम्मान AAS की पहचान है, एवम गौरवशाली क्षण होगा यह अग्र अलंकरण,जो कि बाबा श्याम की नगरी खाटूधाम की पावन धरा पर अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित होने जा रहा है,इस कार्यक्रम में जहाँ विश्व के कोने-कोने में अनुकुल की महान हस्तियाँ, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ कार्यों से समाज को गौरवान्वित किया है, उन महान विभूतियों के सम्मान के हम सभी साक्षी बनेंगे। आप इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से हम सभी का उत्साहवर्द्धन करें, आप सादर आमंत्रित हैं
*आयोजक संस्था ने बताया है कि 12 जून के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद, रायपुर लोकसभा क्षेत्र एवं पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन एवम प्रोफेसर श्री गणेश लालपूर्व राज्यपाल, उड़ीसा गणराज्य होंगे,अतिविशिष्ट अतिथि श्री दामोदर अग्रवाल सांसद, भीलबाड़ा लोकसभा क्षेत्र,श्री प्रताप सिंह चौहान अध्यक्ष – श्री श्याम मन्दिर कमेटी (रजि.) खाटूश्यामजी, सीकर (राज.), अध्यक्षता श्री राजकुमार मित्तल – संस्थापक अध्यक्ष, विशिष्ठ अतिथि श्री कालीचरण सराफ, विधायक, मालवीयनगर विधान सभा क्षेत्र (राजस्थान),श्री सुरेश मोदी, विधायक, नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र (राजस्थान),श्री संजय बोथरा, डी.एस.पी. खाटू श्यामजी, सीकर (राजस्थान),श्री रविकांत गर्ग, पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश, राष्ट्रीयअध्यक्ष, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, मथुरा (उत्तर प्रदेश),श्री दिनबन्धु गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति, विराटनगर (नेपाल),श्री पवन कुमार अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष, श्याम अर्पण छत्तीसगढ़ भवन, खाटूश्यामजी,श्री गोविन्द मुरारी अग्रवाल, प्रबंधन न्यासी एवं ट्रस्टी श्री श्याम मन्दिर, आलमबाजार,श्री महावीर प्रसाद सावड़िया, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति, कोलकाता,श्री सुनील रामदास अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति, रायपुर (छत्तीसगढ़),श्री कन्हैया अग्रवाल, संस्थापक, सत्यमेव जयते फाउंण्डेशन, रायपुर (छत्तीसगढ़),श्री विपीन गुप्ता, सम्पादक, नेशनल एक्सप्रेस, दिल्ली,श्रीमती रेखा गुप्ता, वरिष्ठ समाज सेवी, दिल्ली,श्री दीपक अग्रवाल, समाज सेवी, उद्योगपति, कोलकाता,श्री श्याम सुन्दर सिंघल, समाज सेवी, उद्योगपति, कोलकाता,श्री उत्तम प्रकाश अग्रवाल, (CA) राष्ट्रीय अध्यक्ष, अग्रोहा विकाश ट्रस्ट, अग्रोहा (हरियाणा),श्री कवि नारायण दास अग्रवाल, मुम्बई,श्री यशपाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्ल्ड वैश्य फाउण्डेशन, दिल्ली,डॉ. श्रीकृष्ण मित्तल, वरिष्ठ समाज सेवी, मैसुर (कर्नाटक),श्री नितीन जयप्रकाश अग्रवाल, समाज सेवी, उद्योगपति, पूणे (महाराष्ट्र),श्री नवरतन अग्रवाल (बिकानेरवाला) समाज सेवी, उद्योगपति, दिल्ली,श्री प्रेम गर्ग, (लाल महल बासमती चावल), समाज सेवी, उद्योगपति, दिल्ली,श्री सतीश गर्ग, समाज सेवी, उद्योगपति, दिल्ली,श्री प्रमोद कुमार सतनालीवाला, समाज सेवी, उद्योगपति, सुरत,श्री बजरंगलाल गर्ग, समाज सेवी, उद्योगपति, दिल्ली,श्री दीपक गर्ग, समाज सेवी, उद्योगपति, हिसार (हरियाणा),श्री खेमचन्द गोयल, समाज सेवी, उद्योगपति, रोहतक (हरियाणा),श्री कमलेश अग्रवाल, समाज सेवी, उद्योगपति, हांसी (हरियाणा) एवम
श्री देवांग विनोद जी (CA) कोलकाता होंगे