छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु शक्ति के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सराफ ने भी करी दावेदारी, जनसेवक के रूप में दिलीप की है काफी लोकप्रियता, शहर के अनेकों वार्डों में लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने में दिलीप की रही है अहम भूमिका, दिलीप ने कहा-BJP अगर अवसर दे तो शक्ति की सीट जीतकर जीतकर लाने की है गारंटी

भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु शक्ति के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सराफ ने भी करी दावेदारी, जनसेवक के रूप में दिलीप की है काफी लोकप्रियता, शहर के अनेकों वार्डों में लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने में दिलीप की रही है अहम भूमिका, दिलीप ने कहा-BJP अगर अवसर दे तो शक्ति की सीट जीतकर जीतकर लाने की है गारंटी kshititech
शक्ति के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सराफ

भाजपा से अध्यक्ष पद हेतु शक्ति के सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सराफ ने भी करी दावेदारी, जनसेवक के रूप में दिलीप की है काफी लोकप्रियता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- नगर पालिका परिषद शक्ति में होने वाले अध्यक्ष चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शहर के वार्ड क्रमांक 8 के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सराफ पिता स्वर्गीय कपूरचंद सराफ ने भी अपनी दावेदारी करी है,तथा दिलीप सराफ विगत एक लंबे अरसे से शहर के विभिन्न वार्डों में जहां जल सेवा सहित धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं, तो वहीं शहर के हटरी चौक में दशकों पूर्व से आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा कार्यक्रम सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती है तथा समाज सेवा सहित जरूरतमंदों की सेवा एवं लोगों की सहायता के लिए व सदैव तत्पर रहते हैं

तथा पूर्व में हुए वार्ड क्रमांक- 8 से भी सशक्त दावेदार के रूप में देखे जाते थे, एवं पूर्व वर्षों में नगर पालिका शक्ति के चुनाव में वार्ड क्रमांक- 8 से जीत कर आने वाले भाजपा के तत्कालीन पार्षद मनोज सोनी की भी जीत में दिलीप सराफ की आहम भूमिका रही थी तथा उन्होंने पूरा मैनेजमेंट संभाला था, तथा शक्ति शहर के अनेकों वार्डों में लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने में भी उनकी अहम भूमिका रही है, तथा दशकों से वे जल सेवा के काम में तन- मन- धन से लगे हुए हैं एवं अब नगर पालिका परिषद शक्ति का अध्यक्ष पद सामान्य होने से उन्होंने अपनी दावेदारी की है तथा दिलीप सराफ के प्रशंसकों एवं स्थानीय नागरिकों का भी कहना है कि दिलीप सराफ को भाजपा की टिकट देनी चाहिए एवं वे चुनाव जीतकर आएंगे वहीं दिलीप सराफ ने भी कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अगर उन्हें अवसर देती है तो वे इस बात का विश्वास दिलाते हैं की अध्यक्ष की सीट भाजपा के पाले में रहेगी तथा आज शहर के प्रत्येक वार्डों में उनका जनाधार है एवं वे अपने कार्यों से आज एक सशक्त जन सेवक के रूप में अपनी पहचान रखते हैं

उल्लेखित हो कि दिलीप शक्ति शहर के प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं तथा उनका बहुत बड़ा परिवार है, जिसमें सैकड़ो मतदाता तो उनके स्वयं के परिवार से ही होते हैं एवं वे अपने सहज, सरल स्वभाव के चलते लोगों में काफी पैठ रखते हैं, तथा उनके साथ अग्रवाल समाज के लोग भी लगे हुए हैं एवं अग्रवाल समाज का भी कहना है कि दिलीप श्रेष्ठ प्रत्याशी के रूप में आज है एवं एक बार उन्हें मौका जरूर मिलना चाहिए

Back to top button