अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रहा शक्ति का व्यवहार न्यायालय,चीफ जस्टिस सिन्हा के दौरे में निकली भारी कमियां, सिन्हा ने करी नाराजगी व्यक्त, चीफ जस्टिस ने कलेक्टर-एसपी से भी न्यायालय की व्यवस्था में सुधार करने कहा, रजिस्टार जनरल भी रहे मौजूद,शक्ति कलेक्टर की समय सीमा की बैठक संपन्न
अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रहा शक्ति का व्यवहार न्यायालय,चीफ जस्टिस सिन्हा के दौरे में निकली भारी कमियां, सिन्हा ने करी नाराजगी व्यक्त, चीफ जस्टिस ने कलेक्टर-एसपी से भी न्यायालय की व्यवस्था में सुधार करने कहा, रजिस्टार जनरल भी रहे मौजूद,शक्ति कलेक्टर की समय सीमा की बैठक संपन्न
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति का व्यवहार न्यायालय अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रहा है, यह सभी कमियां दिखाई छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिंह के दौरे के दौरान, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा हाईकोर्ट के मामलों की सुनवाई पश्चात् 22 अगस्त को रायगढ़ जिला न्यायालय के निरीक्षण के दौरान सक्ती न्यायालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे। सक्ती जिले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश व व्यवहार न्यायाधीशों के न्यायालय है। मुख्य न्यायाधीश द्वारा निरीक्षण के समय न्यायालयों में प्रकरणों की सुनवाई चल रही थी तथा अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान सक्ती न्यायालय में पार्किंग व्यवस्था अत्यन्त खराब पायी गयी। इसके अलावा अधिवक्ताओं के बैठने हेतु कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। न्यायालय के बरामदे में फर्नीचर जीर्ण-शीर्ण हालत में अस्त-व्यस्त पाये गये। बरामदे में बिजली के तार भी खुली हालत में अव्यवस्थित थे। न्यायालय में साफ-सफाई का अभाव था तथा कियोस्क मशीन बंद पड़ी धूल खा रही थी। न्यायालय की अधोसंरचना गरिमा के अनुरूप नहीं पाई गई। इन अव्यवस्थाओं को देखकर मुख्य न्यायाधीश ने नाराजगी जाहिर की तथा सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की तथा उनसे उनकी समस्याएँ जानी, इसके उपरांत मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा जिला न्यायालय रायगढ़ का निरीक्षण किया गया। रायगढ़ से वापसी के दौरान बाराद्वार रेस्ट हाउस में सक्ती की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना तथा एसपी एम. आर. अहिरे ने मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात की। जिस पर मुख्य न्यायाधीश द्वारा उन्हें सक्ती न्यायालय की अधोसंरचना को न्यायालय की गरिमा के अनुरूप बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश सिंहा के साथ रजिस्ट्रार जनरल अरविन्द कुमार वर्मा तथा एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस एम.बी.एल.एन सुब्रहमन्यम भी उपस्थित थे
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगो को मताधिकार के लिए करे जागरूक – कलेक्टर,कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मताधिकार के प्रयोग के लिए दिलाई शपथ
सक्ति- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने 23 अगस्त को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगो को मताधिकार के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक उपरांत सभी विभागों के अधिकारियों सहित कलेक्टर कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की लोकतांत्रिक पराम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा एवं अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई, साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में खाद, बारदाना आदि के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी तहसीलदारों को जिले में बारदाना की वर्तमान स्थिति की जांच करते हुए जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में अब तक आवारा पशुओं में किए गए रेडियम बेल्ट और टैगिंग के कार्यों की जानकारी लेते हुए यह कार्य निरंतर जारी रखने कहा। कलेक्टर ने जिले में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को समय रहते तैयारियां सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने पीपीईएस के एंट्री की अद्यतन स्थिति, की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित तहसीलदार, सी एम ओ, सहित संबंधित अधिकारियों को जिले के विद्यार्थीयों को एनडीए, नीट, आईआईटी, जेईई, पीएससी, सहित अन्य परीक्षाओें के लिए जागरूक करते हुए कॉउसलिंग भी कराये जाने के निर्देश दिए,बैठक में कलेक्टर ने जिले में शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने के लिए स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी समस्त कार्य, मतदान केंद्रों की संपूर्ण व्यवस्था, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन के वैधानिक दायित्व का निर्वहन, नामनिर्देशन, मतदान सामग्री प्रभारी, मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करना, पोस्टल बैलेट पेपर एवं सर्विस वोटर्स हेतु ईटीपीबी तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का संपूर्ण व्यवस्था, रूट चार्ट, जोन सेक्टर का निर्धारण एवं मानचित्र निर्माण, अभ्यर्थियों को सूची उपलब्ध कराना, मतदान दल एवं मतगणना दल का गठन सहित चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, स्कूल जतन योजना, पीएम आवास, बेरोजगारी भत्ता, डीएमएफ, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी भवन निर्माण कार्य, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हाउसिंग बोर्ड ,लोक निर्माण विभाग के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सिंचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।