शक्ति कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने दिलाई चेंबर अध्यक्ष सहित पदाधिकारीयो को शपथ ,कलेक्टर ने कहा- प्रशासन एवं व्यापारियों के बीच सदैव रहनी चाहिए मिठास, नए अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित टीम ने ली शपथ, प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे चैंबर पदाधिकारी,नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा- चेंबर के संगठन को क्षेत्र में बनाएंगे मजबूत, 42 से बढ़कर 86 सदस्य हो गए हैं शाखा में




शक्ति कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने दिलाई चेंबर अध्यक्ष सहित पदाधिकारीयो को शपथ ,कलेक्टर ने कहा- प्रशासन एवं व्यापारियों के बीच सदैव रहनी चाहिए मिठास, नए अध्यक्ष दिनेश शर्मा सहित टीम ने ली शपथ, प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे चैंबर पदाधिकारी,नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा- चेंबर के संगठन को क्षेत्र में बनाएंगे मजबूत, 42 से बढ़कर 86 सदस्य हो गए हैं शाखा में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- 18 जुलाई को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी द्वारा नवगठित शक्ति जिले के नगर पंचायत क्षेत्र बाराद्वार हेतु चैंबर की शाखा का शपथ ग्रहण समारोह शक्ति के IAS कलेक्टर अमृत विकास टोपनो के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथियों में कलेक्टर अमृत विकास टोपनो, चेंबर की बाराद्वार इकाई के प्रथम अध्यक्ष दिनेश शर्मा, चेंबर के प्रांतीय पदाधिकारी अनिल मनवानी चाम्पा, शंकर लाल अग्रवाल सकती, राजन गुप्ता चाम्पा,मुकेश जिंदल बाराद्वार,राम ख़ूबवानी चाम्पा, सतीश जिंदल विजय केडिया सुनील सोनी चाम्पा,सतीश केडिया चाम्पा, मनीष कथूरिया सकती, विजय डालमिया सकती, राजकुमार अग्रवाल डभरा,विजय केडिया अकलतरा,सतीश जिंदल बाराद्वार,राधेश्याम अग्रवाल बाराद्वार प्रमुख रूप से थे
कार्यक्रम का संचालन दीपक ठाकुर एवं चेंबर के नवनियुक्त सचिव पंकज सांवडिया ने संयुक्त रूप से करते हुए चैंबर की गतिविधियों की जानकारी दी, साथ ही आगंतुक सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम के दौरान शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने सर्वप्रथम चेंबर की बाराद्वार इकाई के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव पंकज सांवडिया सहित पूरी टीम को शपथ दिलाई गई तथा सभी सदस्यों ने सजगता एवं ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का भी संकल्प लिया, वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशासन एवं व्यापारियों के बीच सदैव मिठास रहनी चाहिए तथा आज व्यापारी भी प्रशासन को सदैव सहयोग करता है, एवं कर के रूप में जो राशि देता है उस राशि से कहीं ना कहीं प्रदेश एवं राष्ट्र का सर्वांगीण विकास होता है, वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी उपस्थित जनों को दोनों हाथ ऊपर उठाकर जय व्यापार के श्री घोष के साथ कहा कि आज हम सब व्यापारी बंधु आने वाले समय में बहुत ही अच्छे ढंग से अपने व्यापार को करेंगे, साथ ही चेंबर के संगठन को पूरे क्षेत्र में हम मजबूत बनाएंगे, एवं दिनेश शर्मा ने कहा कि मैं प्रांतीय नेतृत्व सहित उपस्थित हमारे प्रदेश के सभी पदाधिकारीयो एवं चेंबर के सदस्यों का आभारी हूं कि मुझे इतना बड़ा दायित्व दिया एवं हम सभी मिलजुल कर चेंबर के संगठन को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
वहीं बाराद्वार शाखा के सचिव पंकज सांवडिया ने बताया कि पूर्व में बाराद्वार में लगभग 42 सदस्य थे तथा चैंबर की इकाई गठन होने के बाद आज 86 सदस्य हो गए हैं, एवं व्यापारी बंधुओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है,तथा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जिला शक्ति की नवगठित बाराद्वार शाखा के गठन की स्वीकृति विगत दिनों चेंबर के प्रांतीय अध्यक्ष अमर परवानी ने दी थी
18 जुलाई को आयोजित बाराद्वार शाखा के शपथ ग्रहण समारोह में शक्ति कलेक्टर अमृत प्रकाश टोपनो ने शाखा के संरक्षक के रूप में अध्यक्ष- दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा), सचिव पंकज सांवडिया, कोषाध्यक्ष- पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष- सुनील कुमार अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य में- आशीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संजय जैन, राजेश अग्रवाल (बालाजी), भीम सिंघानिया, नटवर बंसल एवं मनीष अग्रवाल को शपथ दिलवाई
वहीं कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में चाम्पा ,शक्ति जिले के विभिन्न स्थानों से चेंबर के पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे, जिसमें प्रमुख रूप से अकलतरा, नैला,जांजगीर-चांपा,जैजैपुर, डभरा, चंद्रपुर, शक्ति, मालखरौदा से भी व्यापारी बंधु पहुंचे हुए थे, एवं सभी आगंतुक पदाधिकारीयो के सम्मान में हाईटी एवं डिनर का भी आयोजन बाराद्वार शाखा की ओर से किया गया एवं मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को शाखा की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया एवं अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान बाराद्वार के जितेश शर्मा एवम आयुष शर्मा ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही गौरवशाली है कि व्यापारियों के बड़े संगठन के रूप में आज चैंबर की शाखा का गठन हुआ है, एवं इस शाखा को हम सभी और अधिक विस्तारित करते हुए कार्य करेंगे
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की जिला शक्ति की नवगठित बाराद्वार शाखा के संरक्षक के रूप में सतीश अग्रवाल,राधेश्याम अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, ओमप्रकाश केडिया, गिरवर अग्रवाल, अध्यक्ष- दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा), सचिव पंकज सांवडिया, कोषाध्यक्ष- पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष- सुनील कुमार अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य में- आशीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संजय जैन, राजेश अग्रवाल (बालाजी), भीम सिंघानिया, नटवर बंसल एवं मनीष अग्रवाल बनाये गए है



