


नहीं रहे सांकरा के मालगुजार परिवार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय दुबे,जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने भी दी श्रद्धांजलि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- सांकरा के पूर्व मालगुजार स्व. श्याम मनोहर दुबे के ज्येष्ठ पुत्र अजय दुबे(63) का 20 जुलाई 2024 दिन-शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया,ज्ञात हो कि अजय दुबे विजय,अभय,विनय दुबे के बड़े भाई एवम शिखर व अरीन दुबे के पिता थे, उनके निधन पर लोगों में जहां गहरा दुःख करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है,तो वहीँ छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने भी उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है,साथ ही दुबे परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि ईश्वर इस परिवार को इस गहरे दुःख का सामना करने शक्ति प्रदान करें,तथा कांग्रेस से गहरा ताल्लुक रखने वाले अजय दुबे के निधन की खबर मिलते ही पूरा सांकरा शहर स्वसफूर्त बंद रहा,सांकरा शहर के गणमान्य नागरिको सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजनों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की