छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी महंत का चालू हुआ जनसंपर्क–जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहे महंत के साथ मौजूद, महंत ने कहा भाजपा 15 सालों में नहीं बना सकी शक्ति को जिला, आपने मुझे चुना विधायक, मैंने किया अपना फर्ज अदा

<em>शक्ति क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी महंत का चालू हुआ जनसंपर्क--जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहे महंत के साथ मौजूद, महंत ने कहा भाजपा 15 सालों में नहीं बना सकी शक्ति को जिला, आपने मुझे चुना विधायक, मैंने किया अपना फर्ज अदा</em> kshititech
3 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत का जनसंपर्क
<em>शक्ति क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी महंत का चालू हुआ जनसंपर्क--जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहे महंत के साथ मौजूद, महंत ने कहा भाजपा 15 सालों में नहीं बना सकी शक्ति को जिला, आपने मुझे चुना विधायक, मैंने किया अपना फर्ज अदा</em> kshititech
3 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत का जन संपर्क
<em>शक्ति क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी महंत का चालू हुआ जनसंपर्क--जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहे महंत के साथ मौजूद, महंत ने कहा भाजपा 15 सालों में नहीं बना सकी शक्ति को जिला, आपने मुझे चुना विधायक, मैंने किया अपना फर्ज अदा</em> kshititech
3 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत का जन संपर्क

शक्ति क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी महंत का चालू हुआ जनसंपर्क–जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहे महंत के साथ मौजूद, महंत ने कहा भाजपा 15 सालों में नहीं बना सकी शक्ति को जिला, आपने मुझे चुना विधायक, मैंने किया अपना फर्ज अदा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरणदास महंत ने 3 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोंठी सहित विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया, इस दौरान उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल में मौजूद थे,इस अवसर पर जहां ग्रामीणों ने प्रत्याशी महंत का ढोल बाजे एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया तो वहीं डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा की शक्ति विधानसभा क्षेत्र में विगत 5 वर्षों में विकास के काम तेजी से हुए हैं तथा आने वाले समय में भी आप सभी के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी एवं कांग्रेस को हम सभी को सहयोग करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास को और अधिक तेजी से आगे लेकर जाना है

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी सभी ग्रामीणों को शक्ति विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को समर्थन करने की बात कही इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता तथा पदाधिकारी मौजूद रहे, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 15 सालों में शक्ति को जिले का दर्जा नहीं दे पाई किंतु हमने जन भावनाओं को देखते हुए सरकार बनते ही तत्काल शक्ति को जिला बनाया तथा आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में किसानों के लिए कांग्रेस की सरकार विभिन्न काम कर रही है एवं आने वाले समय में भी आम जनता एवं सर्व वर्ग के हित के लिए काम होंगे

<em>शक्ति क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी महंत का चालू हुआ जनसंपर्क--जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहे महंत के साथ मौजूद, महंत ने कहा भाजपा 15 सालों में नहीं बना सकी शक्ति को जिला, आपने मुझे चुना विधायक, मैंने किया अपना फर्ज अदा</em> kshititech
3 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत का जन संपर्क
<em>शक्ति क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी महंत का चालू हुआ जनसंपर्क--जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहे महंत के साथ मौजूद, महंत ने कहा भाजपा 15 सालों में नहीं बना सकी शक्ति को जिला, आपने मुझे चुना विधायक, मैंने किया अपना फर्ज अदा</em> kshititech
3 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत का जन संपर्क
<em>शक्ति क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी महंत का चालू हुआ जनसंपर्क--जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी रहे महंत के साथ मौजूद, महंत ने कहा भाजपा 15 सालों में नहीं बना सकी शक्ति को जिला, आपने मुझे चुना विधायक, मैंने किया अपना फर्ज अदा</em> kshititech
3 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत का जन संपर्क

प्रातिक्रिया दे

Back to top button