
PSC BREKING-ALERT STUDENT-छत्तीसगढ़ में भी यूपीएससी की तर्ज पर होगी पीएससी की परीक्षाएं, छत्तीसगढ़ शासन ने 12 मार्च को किया आयोग का गठन, पीएससी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने की दिशा में भाजपा सरकार की अहम पहल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश मे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीएससी की परीक्षाओं में आए दिन विवादों तथा अनियमितताओं को लेकर अब प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, 12 मार्च को छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने एक पत्र जारी कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर पारदर्शी बनाने हेतु सुझाव देने के लिए प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार जोशी पूर्व अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग की अध्यक्षता में एक नए आयोग का गठन किया है, तथा यह आयोग विभिन्न विभागों के लिए परीक्षा का वार्षिक कैलेंडर तथा परीक्षार्थियों में आयोग की प्रति विश्वशनीयता बनाएं जाने हेतु समय-समय पर अपने सुझाव प्रस्तुत करेगा, तथा राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में इस आयोग के अध्यक्ष को माननीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को देय वेतन के समान ही मानदेय की पात्रता होगी, आयोग के सदस्य एवं सदस्य सचिव को माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन के समान मानदेय की पात्रता होगी, रायपुर प्रवास के दौरान आवास की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था,वाहन की व्यवस्था, लोक सेवा आयोग के नोडल अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा इस पर होने वाला संपूर्ण व्यय छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा वहन किया जाएगा