छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

21वीं सदी,नारी सदी- नारी जागरण आंदोलन के अंतर्गत शक्ति में एक दिवसीय जिला स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम

21वीं सदी,नारी सदी- नारी जागरण आंदोलन के अंतर्गत शक्ति में एक दिवसीय जिला स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम kshititech
नारी सशक्तिकरण कार्यशाला
21वीं सदी,नारी सदी- नारी जागरण आंदोलन के अंतर्गत शक्ति में एक दिवसीय जिला स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम kshititech
नारी सशक्तिकरण कार्यशाला
21वीं सदी,नारी सदी- नारी जागरण आंदोलन के अंतर्गत शक्ति में एक दिवसीय जिला स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम kshititech
नारी सशक्तिकरण कार्यशाला

नारी जागरण आंदोलन के अंतर्गत शक्ति में एक दिवसीय जिला स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वधाम में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में नारी जागरण आंदोलन के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ जांजगीर चाम्पा सक्ति के नेतृत्व में एक दिवसीय नारी शक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन 19 जनवरी को किया गया. उक्त कार्यक्रम में टोली के रूप में प्रांतीय मार्गदर्शिका डॉ. कुंती साहू , सुश्री शांता साहू एवं मीना ध्रुव उपस्थित रही अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिसर की प्रांत सह संयोजिका सुनीता सोनसरे उपस्थित रही.पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के अनुसार 21वीं सदी नारी प्रधान होगी जिसमें संपूर्ण विश्व की बागडोर उनके हाथों में होगी। हमें एहसास हुआ नारी जाति होने के कारण महाकाल की सृजन वाहिनी की नेतृत्वकर्ती है, आने वाले वर्ष 2026 स्नेहमयी परम वंदनीया मातृ श्री की जन्म शताब्दी वर्ष है अपनी गुरु सत्ता के पावन चरणों में नारी जागरण आंदोलन को शिखर तक पहुंचने में योगदान देकर शानदार श्रद्धांजलि समर्पित करने हेतु तैयारी में हम बहिनों को न केवल प्राणपण से जुट जाना है,वरन अविराम चलते रहना है।
आत्मविश्वास को जगाने तथा नारी जागरण आंदोलन हेतु उन्हें प्रशिक्षित करने, और उन्हें उनके योग्य कार्यों में नियोजित संगठित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया जिससे वे “21वीं सदी नारी सदी” में सक्रिय व गौरवशाली भूमिका में रह सकें, स्वयं प्रशिक्षित होने के साथ अपने परिवार, समाज, राष्ट की उन्नति में अपना दिव्य व महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु समर्थ बन सकें।इस कार्यक्रम में मातृशक्तियों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ी .भैया, बहन मिलकर पूज्य गुरुदेव की “21वीं सदी नारी सदी” “21वीं सदी उज्ज्वल भविष्य” कि उद्घोषणा को सार्थक, साकार करने का माध्यम बन पाएंगे.अंत में जिले भर से आयी बहनों एवं भाइयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन नेहा गुप्ता व पूर्णिमा श्रीवास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 150 की संख्या में बहनों एवं भाइयों की उपस्थिति रही.जिसमें मुख्य रूप से महेश साहू,प्रमिला कर्ष, संतोषी कर्ष, चन्द्रकांति वर्मा,रेवती केंवट, विमला साहू,विद्या साहू,गीता राठौर, सावित्री राठौर, ऋतंभरा कश्यप,अशोक आदित्य,लखन राठौर,नरेश राठौर, प्रहलाद राठौर तथा शक्तिराज गुप्ता, मोहन साहू दयाराम कर्ष थे

21वीं सदी,नारी सदी- नारी जागरण आंदोलन के अंतर्गत शक्ति में एक दिवसीय जिला स्तरीय नारी सशक्तिकरण कार्यशाला, प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम kshititech
नारी सशक्तिकरण कार्यशाला
Back to top button