छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

SP के निर्देश पर डभरा थाना टीआई चंद्रहास ने अवैध शराब विक्रेताओं पर करी कड़ी कार्रवाई, टीआई चंद्रहास ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे अवैध शराब विक्रेता, 15 मार्च को थाना क्षेत्र में चलाया गया चलित थाना के माध्यम से जन जागरूकता अभियान,डीएसपी की पदस्थापना के बाद अपराधियो की आई शामत

SP के निर्देश पर डभरा थाना टीआई चंद्रहास ने अवैध शराब विक्रेताओं पर करी कड़ी कार्रवाई, टीआई चंद्रहास ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे अवैध शराब विक्रेता, 15 मार्च को थाना क्षेत्र में चलाया गया चलित थाना के माध्यम से जन जागरूकता अभियान,डीएसपी की पदस्थापना के बाद अपराधियो की आई शामत Console Corptech
पुलिस थाना डभरा क्षेत्र में चलित थाना के माध्यम से हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम
SP के निर्देश पर डभरा थाना टीआई चंद्रहास ने अवैध शराब विक्रेताओं पर करी कड़ी कार्रवाई, टीआई चंद्रहास ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे अवैध शराब विक्रेता, 15 मार्च को थाना क्षेत्र में चलाया गया चलित थाना के माध्यम से जन जागरूकता अभियान,डीएसपी की पदस्थापना के बाद अपराधियो की आई शामत Console Corptech
पुलिस थाना डभरा क्षेत्र में चलित थाना के माध्यम से हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम
SP के निर्देश पर डभरा थाना टीआई चंद्रहास ने अवैध शराब विक्रेताओं पर करी कड़ी कार्रवाई, टीआई चंद्रहास ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे अवैध शराब विक्रेता, 15 मार्च को थाना क्षेत्र में चलाया गया चलित थाना के माध्यम से जन जागरूकता अभियान,डीएसपी की पदस्थापना के बाद अपराधियो की आई शामत Console Corptech
पुलिस थाना डभरा क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही

SP के निर्देश पर डभरा थाना टीआई चंद्रहास ने अवैध शराब विक्रेताओं पर करी कड़ी कार्रवाई, टीआई चंद्रहास ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे अवैध शराब विक्रेता, 15 मार्च को थाना क्षेत्र में चलाया गया चलित थाना के माध्यम से जन जागरूकता अभियान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जिला-सक्ती के पुलिस थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही हुई है, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा(भा. पु. से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर/ डभरा अंजली गुप्ता (रा. पु. से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब, जुआ सट्टा की धरपकड कर कार्यवाही के संबंध में रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिए गये है,उसके परिपालन में 15 मार्च को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम गोबरा चौक वेन्द्र कुमार चन्द्रा के फल दुकान में लाला चन्दा के द्वारा देशी प्लेन शराब बिक्री करने की नियत से रखा है की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी चन्द्रहास हमराह स्टाफ प्र.आर. 348 और आर 174 म. आर.207 के साथ रवाना होकर गवाह 1. ललित कुमार केवट पिता संजय कुमार केवट उम्र 26 वर्ष,2. सरोज साहू पिता रामलाल साहू उम्र 45 वर्ष साकिन डभरा जिला सक्ती को तलब कर मुखबिर सूचना के अवगत कराकर मुखबिर सूचना पंचनामा तैयार किया एवं गवाहों को धारा 160 जा. फौ. का नोटिस देकर हमारा स्टाफ एवं गवाह के साथ मुखबिर के बताए स्थान ग्राम गोबर चौक में वेन्द्र कुमार के फल दुकान में जाकर रेड किया। जहां एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम श्रवण कुमार चंद्रा उर्फ लाल चंद्रा पिता भारत चंद्रा उम्र 34 वर्ष साकिन कोबरा बीच बस्ती देवलास चौक थाना डभरा जिला सक्ती( छ. ग ) का रहने वाला बताया। अपने पास रखे फल दुकान के रेख में सफेद रंग के थैला में 32 पाव देसी प्लेन शराब रखा मिला। प्रत्येक पांव में 180 एम.एल शराब भरी हुई। कीमती प्रत्येक पाव 80 रु. कुल जुमला शराब 05 लीटर 760 म कुल जुमला कीमती 2560 रु. रखा मिला,जिसके संबंध में तलाशी /बरामदगी पंचनामा तैयार कर, अवैध शराब अपने अधिपत्य में रखने हेतु वैद कागजात प्रस्तुत करने धारा 91जा. फ़ौ. का नोटिस दिया गया। जो देसी प्लेन शराब रखने के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं होना लिखित में दिया। उक्त शराब को गांव के समक्ष आरोपी के कब्जे से दिनांक 15 /3 /2024 के 12:55 बजे जब तक कर कब्जा पुलिस लिया गया। जो कि आरोपी के कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के घटित करना पाए जाने से गवाहों के समक्ष विधिवत अभिरक्षा से अवगत करा कर दिनांक 15/3/2024 के 13:20 बजे अभी रक्षा में लेकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डी.एस.पी चंद्रहास, प्र. आर.348 मिथुन कुमार सुल्तान,आर 174 मानसिंह कुर्रे, मा आर 287 का सराहनीय योगदान रहा

पुलिस थाना डभरा के अंतर्गत गांवो में लगाया गया चलित थाना, एसपी के निर्देश पर डीएसपी चंद्रहास द्वारा चलित थाना के माध्यम से जनता को किया जा रहा है जागरूक

सक्ति- शक्ति जिले के पुलिस थाना डभरा में नवपदस्थ थाना प्रभारी डीएसपी चंद्रहास की पदस्थापना के बाद से ही निरंतर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस के कार्यों को और अधिक मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है, तथा आज दिनांक 15.03.2024 को पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डभरा के निर्देशन में थाना डभरा के ग्राम खैरमुड़ा में चलित थाना का आयोजन किया गया जिसमें गणमान्य नागरिक महिला/ पुरुष एवं जनप्रतिनिधीगण उपस्थित हुए जिन्हें आम जनता एवं पुलिस के मध्य सामंजस्य स्थापित कर सामाजिक बुराइयों जैसे शराब खोरी ,जुआ ,सट्टा टोनही पड़तड़ना,महिलाओं से संबंधित अपराध ,मानव तस्करी साइबर क्राइम , एटीएम फ्रॉड एवं यातायात के नियमों के संबंध में जागरूकता लाने हेतु ग्रामीणों को समझाइस दिया गया l एवं चरित्र सत्यापन ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समझाइस दिया गया ।

SP के निर्देश पर डभरा थाना टीआई चंद्रहास ने अवैध शराब विक्रेताओं पर करी कड़ी कार्रवाई, टीआई चंद्रहास ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे अवैध शराब विक्रेता, 15 मार्च को थाना क्षेत्र में चलाया गया चलित थाना के माध्यम से जन जागरूकता अभियान,डीएसपी की पदस्थापना के बाद अपराधियो की आई शामत Console Corptech
पुलिस थाना डभरा क्षेत्र में चलित थाना के माध्यम से हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम
SP के निर्देश पर डभरा थाना टीआई चंद्रहास ने अवैध शराब विक्रेताओं पर करी कड़ी कार्रवाई, टीआई चंद्रहास ने कहा- नहीं बक्शे जायेंगे अवैध शराब विक्रेता, 15 मार्च को थाना क्षेत्र में चलाया गया चलित थाना के माध्यम से जन जागरूकता अभियान,डीएसपी की पदस्थापना के बाद अपराधियो की आई शामत Console Corptech
पुलिस थाना डभरा क्षेत्र में चलित थाना के माध्यम से हुआ जन जागरूकता कार्यक्रम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button