छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सरकारी कॉलेज जेठा में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर, विद्यार्थियों को जागरूक करने विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,न्यायाधीशों ने पहुंच कर दी कानून की जानकारी,

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सरकारी कॉलेज जेठा में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर, विद्यार्थियों को जागरूक करने विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,न्यायाधीशों ने पहुंच कर दी कानून की जानकारी, kshititech
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय में हुआ विशेष शिविर का आयोजन

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर सरकारी कॉलेज जेठा में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर, विद्यार्थियों को जागरूक करने विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन,न्यायाधीशों ने पहुंच कर दी कानून की जानकारी,

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न हुआ, राष्ट्रीय सेवा योजना और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में दिनांक 11 जनवरी 2024 को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में प्रशांत कुमार शिवहरे (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सक्ति) एवं बी आर साहू (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सक्ति) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया इस अवसर पर सरस्वती वंदना प्रो महेंद्र यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया।स्वागत की कड़ी में प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे का पुष्पगुच्छ से और प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा न्यायाधीश बी आर साहू का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। प्रो महेंद्र यादव द्वारा प्राचार्य डॉ डी पी पाटले का स्वागत किया गया और प्रो अजय देवांगन का स्वागत प्रो जी एस मैत्री द्वारा किया गया।स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा दिया गया इस अवसर पर उन्होंने संस्था का परिचय अतिथियों को दिया गया और संस्था की उपलब्धियों को बताया गया।न्यायाधीश बी आर साहू ने निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में बताया ।उनके द्वारा छात्र छात्राओं को मोबाइल ,यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।व्यावहारिक जीवन में कानून की उपयोगिता को समझाया ।न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे ने बताया कि न्याय सभी के लिए है कानून की नजर में सब समान है ।आप सभी को नए कानूनों की जानकारी होनी चाहिए ताकि सही समय पर पालन किया जा सके ।हम सबको अपने अधिकारों के बारे में सजग रहना होगा ।उन्होंने कहा कि प्रकृति से सीखना चाहिए क्योंकि हर कार्य अपने सही समय पर ही होता है यदि आप समय पूर्व कुछ काम प्रकृति के विरुद्ध करते है तो उसमें सफलता नहीं मिलती।उन्होंने पॉक्सो एक्ट ,गिरफ्तारी के नियमों और मोटर व्हीकल एक्ट, आईं टी एक्ट ,आत्महत्या के लिए उकसाना ,आत्महत्या की धमकी संबंधी कानून के बारे में जानकारी दिए।न्यायाधीश शिवहरे सर द्वारा विधि की पढ़ाई में कैरियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया ।प्राचार्य द्वारा संस्था की ओर से अतिथियों को डायरी और पेन भेंट किया गया ।अंत में आभार प्रदर्शन प्रो महेंद्र यादव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रो अजय देवांगन प्रो ललित सिंह प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो ऋतु पटेल प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े प्रो महेंद्र यादव प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो डॉ हरिशंकर रजक प्रो संतोष जांगड़े प्रो अनिल खरा प्रो डॉ श्रुति तिवारी प्रो पल्लवी प्रधान प्रो सविता चंद्रा प्रो जी एस मैत्री सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

युवा दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय शिविर संपन्न

सक्ती-शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजय कुमार लहरें (स्वास्थ्य केंद्र बाराद्वार) उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी की तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार लहरें द्वारा किया गया ।जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा भी विवेकानंद जी की तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया।मुख्य अतिथि का स्वागत छात्रा संध्या कुमारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े का स्वागत छात्रा कुमुदनी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक ऋषभ नारंग msc जूलॉजी द्वारा किया गया ।छात्र गौतम ने स्वामी विवेकानंद जी का जीवन परिचय देते हुए सभी को युवा दिवस की बधाई दिए।छात्र तरुण कुर्रे ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन और सिद्धांत को बताया और सभी को उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया । प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना ने कहानी के माध्यम से विवेकानंद जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि सभी को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना होगा जब तक कि आपको मंजिल न मिल जाए।स्वामी जी का बचपन का नाम नरेंद्र दत्त था और उनके गुरु का नाम रामकृष्ण परम हंस था स्वामी जी ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी ।विवेकानंद जी ने कहा था कि”उठो जागो और तब तक मत रुको करो जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए “।मुख्य अतिथि डॉ विजय कुमार लहरें स्वास्थ्य केंद्र बाराद्वार ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर सभी को बधाई दिए और उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया।उन्होंने कहा कि स्वामी जी एक आध्यात्मिक गुरु थे और उन्होंने उनकी शिक्षाओं और जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला ।शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।वे मात्र 39 वर्ष की आयु में पाना प्राण त्याग दिए और हमेशा के लिए अमर हो गये।अतिथियों का आभार प्रदर्शन छात्र ऋषभ नारंग द्वारा व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम में पायल ,चितरंजन,तरुण,गौतम ,चंचल साहू हिना राठौर अभिजीत ममता अंकिता शालू सत्येंद्र गायत्री कुमुदनी ज्योति लोकेश तुलसी ओमप्रकाश टिकेश्वर ,जग बाई,बलदेव सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button