*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

विश्व के अग्र समाज का सबसे बड़ा आयोजन- 12 जून को खाटू धाम के कार्यक्रम में 37 अग्र विभूतियो,यूपीएससी में चयनित समाज के विद्यार्थियों, तथा श्रेष्ठ समाजसेवियों का होगा सम्मान,दो दिवसीय आयोजन की मिनट टू मिनट कार्य सूची हुई जारी, देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से करीब 800 प्रतिनिधि होंगे शामिल, बाबा खाटू श्याम जी एवं अग्रसेन जी को लगाई जाएगी सवामनी का प्रसाद

विश्व के अग्र समाज का सबसे बड़ा आयोजन- 12 जून को खाटू धाम के कार्यक्रम में 37 अग्र विभूतियो,यूपीएससी में चयनित समाज के विद्यार्थियों, तथा श्रेष्ठ समाजसेवियों का होगा सम्मान,दो दिवसीय आयोजन की मिनट टू मिनट कार्य सूची हुई जारी, देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से करीब 800 प्रतिनिधि होंगे शामिल, बाबा खाटू श्याम जी एवं अग्रसेन जी को लगाई जाएगी सवामनी का प्रसाद kshititech
अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल

12 जून को खाटू धाम के कार्यक्रम में 37 अग्र विभूतियो,यूपीएससी में चयनित समाज के विद्यार्थियों, तथा श्रेष्ठ समाजसेवियों का होगा सम्मान,दो दिवसीय आयोजन की मिनट टू मिनट कार्य सूची हुई जारी

सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता के तत्वाधान एवम मथुरा,मथुरा महानगर जिला इकाई के आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन आगामी दिनांक-12 .13 जून 2025, कार्यक्रम स्थल-श्याम अर्पण छत्तीसगढ़ भवन खाटू श्याम जी सीकर (राजस्थान) मैं किया गया है, तथा उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर दो दिनों की कार्य सूची जारी कर दी गई है, उपरोक्त कार्य सूची संस्था के केंद्रीय मुख्यालय ने 5 जून को जारी करते हुए 12 एवं 13 जून के संपूर्ण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी है, जिसके अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम सूची में

12 जून 2025 प्रथम दिवस, मिनट टू मिनट कार्यक्रम,

01- सुबह 10:00 बजे प्रतिभागियों/प्रतिनिधियों का आगमन
02- सुबह 10:15 बजे स्वल्पाहार,पंजीयन
03- सुबह 11:30 बजे अतिथियों का सभागार में आगमन
04- सुबह 11:45 बजे अतिथियों का परिचय एवं मंच पर आगमन
05- सुबह 11:55 बजे अग्रकुल प्रवर्तक भगवान अग्रसेन जी,कुलदेवी महालक्ष्मी जी एवं खाटू श्याम जी की पूजा- अर्चना आरती,सवामणी का प्रसाद,भोग अर्पण
06- दोपहर 12:05 बजे मंचीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से शुभारंभ
07- दोपहर 12:20 बजे आतिथ्य मथुरा एवम मथुरा महानगर जिला इकाई की ओर से जिला महामंत्री श्री अनुराग मित्तल द्वारा स्वागत उद्बोधन
08- दोपहर 12:30 बजे राष्ट्रीय संयोजिका अलंकरण समारोह श्रीमती उमा बंसल , राष्ट्रीय संयोजिका महिला इकाई श्रीमती सुशीला फरमानिया एवं युवा इकाई अध्यक्ष श्री अमर सुल्तानिया का उद्बोधन
09- दोपहर 12:55 बजे अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार मित्तल जी का उद्बोधन,
10- दोपहर 1.00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक मंचस्थ आदरणीय पूर्व राज्यपाल जी,सांसद जी,पूर्व सांसद जी एवम अन्य अतिथियों का उद्बोधन
11- दोपहर 01.20 बजे मुख्य अतिथि जी का आर्शीवचन उद्बोधन
12- दोपहर 1:50 बजे से 37 अग्रकुल की विभूतियों का अलंकरण समारोह(प्रायोजक परिवारों एवं चयनित विभूतियों की उपस्थिति में) माननीय मुख्य अतिथि महोदय एवं मंचस्थ अन्य अतिथियों के कर कमलो द्वारा
13- शाम 4:30 बजे संघ सेवा आयोग (यूपीएससी) में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अग्रवाल समाज के विद्यार्थियों का अग्र गौरव से सम्मान
14- शाम 5:00 बजे अग्रवाल समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज बंधुओ का सम्मान,शाम 5.00 बजे से 6.00 बजे तक कवि नारायण दास जी अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम.
15- शाम 6.10 बजे आभार प्रदर्शन, राष्ट्रगान, कार्यक्रम का समापन
16- शाम 6:30 बजे से हाई टी
17- रात्रि 7:00 बजे से वृंदावन की सुप्रसिद्ध भजन संध्या कार्यक्रम
18- *रात्रि 9.30 बजे से रात्रि भोजन एवं विश्राम
*13 जून 2025 द्वितीय दिवस कार्यक्रम*

सुबह 8.00 बजे से नाश्ता
सुबह 09.30 बजे से संस्थागत विचार विमर्श
12.30 बजे से लंच एवं तत्पश्चात अपने-अपने गंतव्य स्थानों को प्रस्थान।

कार्यक्रम की प्रस्तावित कार्य सूची को लेकर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के केंद्रीय मुख्यालय ने बताया है कि उपरोक्त दो दिवसीय कार्य सूची में समयानुसार संशोधन एवं बदलाव माननीय अध्यक्ष जी के आदेशानुसार संभव होंगा खाटू धाम के दो दिवसीय आयोजन में जहां अलंकरण समारोह के प्रायोजक परिवारों के लिए प्रत्येक परिवार दो लोगों की निशुल्क व्यवस्थाएं एवं चयनित विभूति परिवार के दो लोगों की व्यवस्थाएं आयोजक संस्था द्वारा की गई है एवं बाकी सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों के लिए अग्रिम पंजीयन के अनुसार व्यवस्थाएं दी जाएगी, साथ ही केंद्रीय मुख्यालय ने संपूर्ण कार्यक्रम को लेकर पूर्व में ही सारी जानकारियां प्रेषित करती हैं

Back to top button