छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

26 फरवरी को शक्ति में निकलेगी बाबा भोलेनाथ की शिव बारात, सभी तैयारियां हुई पूर्ण, आयोजन समिति ने भेजा सभी जिले वासियों को न्योता, शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा बारात पश्चात भंडारा प्रसाद का आयोजन, 12 ज्योतिर्लिंगों के होंगे साक्षात दर्शन

26 फरवरी को शक्ति में निकलेगी बाबा भोलेनाथ की शिव बारात, सभी तैयारियां हुई पूर्ण, आयोजन समिति ने भेजा सभी जिले वासियों को न्योता, शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा बारात पश्चात भंडारा प्रसाद का आयोजन, 12 ज्योतिर्लिंगों के होंगे साक्षात दर्शन kshititech
26 फरवरी को भगवान शिव एवम माता पार्वती जी के विवाह का भी होगा आयोजन

26 फरवरी को शक्ति में निकलेगी बाबा भोलेनाथ की शिव बारात, सभी तैयारियां हुई पूर्ण, आयोजन समिति ने भेजा सभी जिले वासियों को न्योता, शक्ति के सामुदायिक भवन में होगा बारात पश्चात भंडारा प्रसाद का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर रेलवे स्टेशन शक्ति से भव्य शिव बारात का आयोजन होगा, तथा इस वर्ष शिव बारात को लेकर जहां क्षेत्र के सर्व समाज संगठनों को एकजुट कर इस भव्य आयोजन को किया जा रहा है, तो वहीं 26 फरवरी को शिव बारात रेलवे स्टेशन शक्ति से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक,नवधा चौक,हटरी चौक,श्री राम मंदिर रोड, गुरुद्वारा मार्ग, बुधवारी बाजार,हॉस्पिटल चौक होते हुए कॉलेज मैदान पहुंचेगी, जहां कॉलेज मैदान में शिव बारात के समापन के साथ ही सामुदायिक भवन में रात्रि कालीन भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम संपन्न होगा उपरोक्त जानकारी शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल राजू,सचिव मनीष कथूरिया एवं कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल ने देते हुए बताया की अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष 13वीं तिथी 26 फरवरी दिन बुधवार के शुभ दिन में हमारे शहर सक्ती नगर में भगवान शिव की बारात निकाली जा रही है, जिसमें भगवान शिव की 12 ज्योर्तिलिंग के मंदिरो की झाँकिया इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण होगी,तो वहीं सक्ती नगर के सभी समाजों को भी शामिल किया गया है, आयोजन की भव्यता को देखते हुए अलग-अलग प्रमुख समाज को एक-एक झाँकी की जिम्मेदारी दी गई है,इस प्रमुख आयोजन में 26 फरवरी दिन बुधवार को शाम 04 बजे स्थानीय रेल्वे स्टेशन सक्ती के पास से शिव जी की बारात आरती के साथ प्रारंभ होगी, इस आयोजन में आपके समाज एवं संगठनों के आतिथ्य में यह शिव बारात निकाली जायेगी जिसमें आप अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की कृपा करें। आपश्री की मौजुदगी इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेगी। पूरे कार्यक्रम को लेकर तैयारीयो में जुटे हुए शिव बारात आयोजन समिति शक्ति के अध्यक्ष-राजकुमार अग्रवाल (राजु) सक्ती (छ.ग.) मो. 8269798888,सचिव-मनीष कधुरिया सक्ती (छ.ग.) मो 7000663563 एवम कोषाध्यक्ष मुकेश बंसल सक्ती (छ.ग.) मो. 9755820000 ने समस्त जिले वासियों को सह परिवार इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य का भागी बने का भी आग्रह किया है

Back to top button