छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

अपने पैरों के सहारे चलेंगे पोलियो ग्रस्त दिव्यांग- दिव्यांगों की सेवा का सबसे बड़ा कार्य- 61 वें निशुल्क विकलांग शल्य शिविर के प्रबंधन एवं तैयारी हेतु बैठक संपन्न, 3 से 11 अगस्त तक बिलासपुर के जिला चिकित्सालय में आयोजित होगा शिविर 2 वर्ष से 30 वर्ष तक के लोगों को मिलेगा इस शिविर का लाभ

अपने पैरों के सहारे चलेंगे पोलियो ग्रस्त दिव्यांग- दिव्यांगों की सेवा का सबसे बड़ा कार्य- 61 वें निशुल्क विकलांग शल्य शिविर के प्रबंधन एवं तैयारी हेतु बैठक संपन्न, 3 से 11 अगस्त तक बिलासपुर के जिला चिकित्सालय में आयोजित होगा शिविर 2 वर्ष से 30 वर्ष तक के लोगों को मिलेगा इस शिविर का लाभ kshititech
बिलासपुर में शाल्य क्रिया शिविर की तैयारीयो को लेकर संपन्न बैठक

दिव्यांगों की सेवा का सबसे बड़ा कार्य- 61 वें निशुल्क विकलांग शल्य शिविर के प्रबंधन एवं तैयारी हेतु बैठक संपन्न, 3 से 11 अगस्त तक बिलासपुर के जिला चिकित्सालय में आयोजित होगा शिविर 2 वर्ष से 30 वर्ष तक के लोगों को मिलेगा इस शिविर का लाभ

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद द्वारा स्व. गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल की पावन स्मृति में 61वां निशुल्क विकलांग शल्य शिविर जिला प्रशासन, समाज कल्याण ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय एवं जिला पुनर्वास केंद्र के समन्वित सहयोग से जिला अस्पताल पुराना बस स्टैंड बिलासपुर में 3 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक होने जा रहा है,यह जानकारी देते हुए डॉक्टर विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, मदन मोहन अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजेंद्र अग्रवाल राजू राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि इस शिविर में पोलियो ग्रस्त टेढ़े मेढ़े पैर एवं अन्य प्रकार की विकृति को शल्य क्रिया के माध्यम से ठीक किया जावेगा, ऐसे दिव्यांगजन जो घिसट कर चलते हैं,अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते, जिनकी उम्र 2 से 30 वर्ष के मध्य की अवधि है, इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं

इसी शिविर की पूर्व तैयारी के लिए चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और परिषद के पदाधिकारीयो, जिला चिकित्सालय पुराना बस स्टैंड में व्यवस्था संबंधी विशेष बैठक में उपस्थित हुए सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल गुप्ता एवं प्रबंधक डॉक्टर शेफाली कुमावत के साथ डॉक्टर के एस वाजपेई बलोदा बाजार डॉक्टर गोपेंद्र सिंह दीक्षित बिलासपुर के साथ संजय रामचंद्र अग्रवाल प्रायोजक विशेष रूप से उपस्थित रहे, उन्होंने जानकारी दी की 3 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से आयोजित इस शल्य क्रिया से लाभ उठाने वाले विकलांग जन पंजीयन करा सकते हैं, जिसकी पहले दिन ही जांच चयन पैथोलॉजी जांच और कैलिपर्स की नाप ली जाएगी इस हेतु प्रारंभिक तैयारी और स्थल निरीक्षण कर विशेष बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित डीपी गुप्ता, अरविंद दीक्षित, डॉक्टर ए के यदु, नित्यानंद अग्रवाल, बी एल गोयल,कुमार संतोष शर्मा के साथ पैरामेडिकल स्टाफ के क्रम में महेश पटेल, दुर्गा यादव, भोला पाल, प्रसन्ना डोंगरे, अब्दुल खान, श्री श्रीवास्तव बलोदा बाजार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे, इस बैठक में विशेषत पंजीयन, शल्य क्रिया ऑपरेशन, थिएटर वार्ड निरीक्षण और भोजन व्यवस्था संबंधी चर्चा की गई. अतः सभी से आग्रह है कि इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावे

Back to top button