

शक्ति में 30 जुलाई की देर शाम अग्रवाल परिवार की महिला से हुई चेन स्नेचिंग के बाइकर्स लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद, मधु अग्रवाल के साथ हुई घटना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 4 निवासी अशोक कुमार अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती मधु अग्रवाल जो कि बुटीक का कार्य करती हैं, एवं प्रतिदिन की तरह वे 30 जुलाई दिन-मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे अपने घर से दो-तीन महिलाओं के साथ इवनिंग वाक पर निकली थी, तथा इवनिंग वॉक पर वे बोरदा चौक स्थित हिमांशु पेट्रोल पंप से आगे फुलवारी चौक तक पहुंच कर वहां से वापस लौट रही थी तभी शहर के कंचनपुर में स्थित जिंदल वर्ल्ड स्कूल के थोड़ा सामने शहर की ओर दो अज्ञात बाइक पर सवार लुटेरों ने उनके गले की चेन लूट ली तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चैन लगभग चार तोले की थी एवं उनकी पुश्तैनी चैन थी तथा मौके पर ही मधु अग्रवाल के साथ अन्य महिलाओं ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, किंतु बाइकर्स लुटेरे इतनी स्पीड में थे एवं सफाई से चेन लूटकर भाग निकले तथा मधु के साथ उपस्थित महिलाओं ने बंधवा तालाब के सामने स्थित अपने परिजनों को तत्काल फोन से सूचना दी तथा जब लुटेरे बंधवा तालाब के ऊपर पहुंचे तो वहां उन्हें रोकने का भी प्रयास किया गया किंतु वे भाग निकले पूरे मामले की रिपोर्ट प्रार्थी के परिजनों द्वारा शक्ति थाने में करवाई जा रही है एवं शक्ति पुलिस भी पूरे मामले की तफ्तीश में लगी हुई है एवं उपरोक्त दोनों बाइकर्स लुटेरे की तस्वीर स्पष्ट रूप से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है तथा पुलिस सीसीटीवी कैमरे से मिली तस्वीर के आधार पर जांच खोजबीन में लगी हुई है एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला मधु अग्रवाल जो कि दिव्यांग है तथा वह प्रतिदिन शाम को ट्राई साइकिल पर बैठकर ही इवनिंग वॉक पर निकलती हैं एवं उनके गले से चेन लूटने की घटना के बाद उनके गले में भी चोंटे आई हैं तथा पूरे मामले को लेकर परिवारजन काफी भयभीत है