



बिलासपुर में संपन्न व्यापार एवं उद्योग मेले में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में बीमा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित हुए जांजगीर के राहुल अग्रवाल, युवा दिवस पर आयोजित था कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर बिलासपुर में आयोजित व्यापार एवं उद्योग मेले के दौरान जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के नैला निवासी अग्रवाल इंश्योरेंस और एडवाइजर के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल को बीमा सेवा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया
इस दौरान बीएनआई व्यापार एवं उद्योग मेला की आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉक्टर किरण पाल सिंह चावला ने राहुल अग्रवाल को प्रेषित सम्मान पत्र में बताया कि आपके बीमा तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए हमारी संस्था अत्यंत हर्षित है, तथा हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, ज्ञात हो की बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड सरकंडा में व्यापार एवं उद्योग मेले का भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से जहां लोग पहुंचे थे वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न हस्तियों को भी यहां मंच पर सम्मानित किया गया, राहुल अग्रवाल ने मिले इस सम्मान पर आयोजक संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आज उन्हें जो सम्मान मिला है वे गौरवशाली हैं, तथा राहुल को मिले सम्मान पर जिले वासियों ने भी उनको बधाई दी है