इंटर कंपटीशन- शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में एकल गीत प्रतिस्पर्धा में दी बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति, जिले के श्रेष्ठ सीबीएसई स्कूलों में पहचान है संस्कार पब्लिक की
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शक्ति के हरेठी में स्थित सीबीएसई संस्कार पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस एकल गीत प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ,विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में इसे एक अद्वितीय पहल कहा,26 अक्टुबर ,2024 को संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ति में इंटर हाउस एकल गीत प्रतियोगिता संपन्न हुई, प्राथमिक स्तर से पूर्व माध्यमिक स्तर तक के विद्यार्थियों ने दर्ज़ कराई सहभागिता । सक्ति जिले का शीर्ष सी.बी.एस.ई. स्कूलों में पहचान है संस्कार पब्लिक स्कूल की, मिल्खा, कपिल, नीरज और ध्यानचंद हाउस के बच्चों की रही सक्रिय भागीदारी
उल्लेखित हो कि एकल गीत प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य जहां छात्रों में गीत और गायन कौशल के प्रति रुचि जागृत करना था और साथ ही साथ भारतीय कला और संस्कृति के माध्यम से छात्रों को जोड़े रखना भी मुख्य उद्देश्य है,कार्यक्रम की शुरुआत मे प्राचार्य महोदय ने उपस्थित सभी अतिथि गणों का स्वागत किया तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम कि शुरूआत कि गई।छात्रों में उत्साह देखते ही बनता था और कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा निरंतर करतल ध्वनियों से प्रतिभागी छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाया जा रहा था । शिक्षिका सायरा खान जी द्वारा परिणामों कि घोषणा की गई । गौरतलब हो कि, कक्षा तीसरी से पंचम तक के छात्रों के लिए आयोजित एकल गीत प्रतियोगिता में मिल्खा सदन से प्रथम स्थान तनमय बरेठ ने प्राप्त किया तो वहीं कपिल सदन से द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः रसिका साहू व छात्र विशाल कुमार जाटवर ने प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान नीरज सदन से छात्रा प्रतीक्षा साहू के नाम रहा । इसी कड़ी में, छठवीं से आठवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित एकल गीत सदनीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कपिल सदन के छात्र रोशन साहू ने, द्वितीय स्थान नीरज सदन से छात्रा डिम्पल साहू ने, तृतीय स्थान मिल्खा सदन से छात्रा अदिति पाटले ने तो वहीं चतुर्थ स्थान कपिल सदन से छात्र पीयुष पटवा ने प्राप्त किया । विजेता और उप विजेता छात्रों को मुख्य अतिथियों और गुरुजनों द्वारा बधाई दिया गया तो वहीं प्रयासरत छात्रों को एक और बेहतरीन प्रयास हेतु प्रोत्साहित किया गया। संस्था के ही नृत्य शिक्षिका निलंजना दास महापात्रा ने मुख्य अतिथि महोदय के साथ मिलकर निर्णायक की भूमिका अदा की
संपन्न हुए इस प्रतिस्पर्धी एकल गीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगीत विशारद दीनदयाल चौहान थे, तो वहीं द्वितीय पाली में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.श्याम कुमार चंद्रा, श्रीमती रानी दुबे,संगीत विसारद सक्ति आदरणीय संस्था प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान और प्रधानाध्यापिका सुश्री रूपल उपाध्याय के साथ मंच पर उपस्थित थे । प्रातःकालीन सत्र में संचालन कनिष्ठ सांस्कृतिक सचिव सारिका राठौर द्वारा किया गया तो वहीं दोपहर कालीन सत्र के कार्यक्रम में मंच संचालन छात्रा खुशबू कर्ष द्वारा किया गया,संस्था प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान ने विद्यालयी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक कदम पर प्रतियोगिता है और जीत – हार के परवाह किए बिना हमें इसके लिए तैयारी करनी चाहिए और साथ ही ज्ञान के प्रति भी सचेत रहना चाहिए
इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इंटर हाउस प्रतियोगिता प्रभारी श्रीमती सायरा खान, समग्र हाउस इंचार्ज सुश्री मेघा दीप, हाउस वार्डन व सभी हाउस के सदस्यों के साथ समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों ने अभूतपूर्व योगदान दिया। इस कार्यक्रम के अंत में कक्षा पांचवीं के छात्रा और कनिष्ठ हेड गर्ल रेश्मी गायकवाड़ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से शामिल मुख्य अतिथि, प्राचार्य, प्रधानाध्यापिका और समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और इसी आभार प्रदर्शन के साथ ही कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ