शक्ति जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विभिन्न स्थानों पर किया विजयदशमी उत्सव का आयोजन, शस्त्र पूजा सहित भारत माता की की गई पूजा अर्चना, गांव गांव में संघ के स्वयंसेवक शताब्दी वर्ष पर कर रहे सेवा के कार्य, पूरे जिले में लग रहे भारत माता की जय के जयकारे




शक्ति जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विभिन्न स्थानों पर किया विजयदशमी उत्सव का आयोजन, शस्त्र पूजा सहित भारत माता की की गई पूजा अर्चना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला शक्ति के विभिन्न स्थानों पर विजयदशमी उत्सव का आयोजन किया गया,इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों तथा अतिथियों ने शस्त्र पूजन कर भारत माता की पूजा अर्चना की तो वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष की भी शुभकामनाएं दी गई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मंडल रेडा दिनांक: 5 अक्टूबर 2025
रेडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव संपन्न हुआ है,रेडा में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मंडल रेडा द्वारा विजयदशमी उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन उत्साह, अनुशासन एवं सांस्कृतिक गौरव के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन शाखा, ध्वजारोहण एवं प्रार्थना के साथ हुई। तत्पश्चात मुख्य वक्ता श्री बुधराम बरेठ ( जिला सेवा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद) जी द्वारा विजयदशमी पर्व के महत्व, संगठन की कार्यप्रणाली एवं समाज में राष्ट्र निर्माण की भूमिका पर विस्तारपूर्वक विचार व्यक्त किए गए।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामसाय श्रीवास जी एवं संघ के अधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन प्रार्थना एवं वंदेमातरम के साथ हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मंडल खैरा दिनांक: 5 अक्टूबर 2025,मंडल खैरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव संपन्न
सक्ति-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मंडल खैरा द्वारा विजयदशमी उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ,कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री आनंद दास महंत जी ने विजयदशमी पर्व के सांस्कृतिक और संगठनात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विजयदशमी केवल असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मबल, संगठन शक्ति और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का पर्व है,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चमरूदास वैष्णो जी ने की।उन्होंने संघ के कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक समरसता और सेवा भावना को जीवन का आधार बतायाइस अवसर पर संघ के अधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, प्रिय स्वयंसेवक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन प्रार्थना एवं वंदेमातरम के साथ हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मंडल टेमर दिनांक: 5 अक्टूबर 2025,मंडल टेमर में विजयदशमी उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया
सक्ति-मंडल टेमर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयदशमी उत्सव का आयोजन हर्ष और गौरव के वातावरण में संपन्न हुआकार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं प्रार्थना से हुई, जिसके पश्चात स्वयंसेवकों ने सुसंयोजित पथ संचलन कर अनुशासन और संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री कुशलाल वर्मा जी ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के लिए समर्पित है। विजयदशमी हमें सिखाती है कि जब व्यक्ति और समाज एक साथ खड़े होते हैं, तभी राष्ट्र मजबूत बनता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एकांबर पटेल जी ने की उन्होंने कहा कि संघ के कार्य समाज में एकता, सेवा और संस्कृति के संरक्षण के प्रतीक हैं।स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।समापन संघ प्रार्थना के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी ने परस्पर विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं
