शक्ति जिले में 30 सितंबर को अधिवक्ता परिषद चुनाव में 228 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, 30 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट, प्रथम अपर न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे ने चुनाव अधिकारी के रूप में संपन्न कराया मतदान, प्रदेश भर में 105 प्रत्याशी थे मैदान में, 25 के भाग्य का होगा फैसला


शक्ति जिले में 30 सितंबर को अधिवक्ता परिषद चुनाव में 228 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, 30 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट, प्रथम अपर न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे ने चुनाव अधिकारी के रूप में संपन्न कराया मतदान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ राज्य अधिवक्ता परिषद का चुनाव आज चुनाव अधिकारी प्रथम अपर न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे के द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें अधिवक्ता संघ शक्ति में पंजीकृत 317 मतदाताओं में से कुल 228 अधिवक्ताओं ने मतदान किया जिसमें प्रदेश भर के 105 प्रत्याशियों ने राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य हेतु अपनी किस्मत दांव पर लगाया है। राज्य अधिवक्ता परिषद के इस विशिष्ट चुनाव में प्रथम वरीयता के मत हेतु प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के बीच दिन भर जोर आजमाइश चलती रही तथा आम चुनावों की तरह मतदाता अधिवक्ताओं को लुभाने प्रत्याशी एवं समर्थक हर तरह से हथकंडे अपनाते हुए सुबह से लेकर शाम तक जोर आजमाते नजर आ रहे थे और चुनाव आम चुनावों की तरह रोमांचक नजर आ रहा था,मतदान अधिकारी के मतदान समाप्ति की घोषणा तक के 228 मतदाताओं के मतदान के साथ ही 105 उम्मीदवारों के भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है।विदित हो कि इस बार परिणाम के लिए अधिवक्ताओं को माननीय उच्च न्यायालय के 30 अक्टूबर की सुनवाई तक इंतजार करना पड़ेगा। मतदान अधिकारी ने फिलहाल मतपेटी मुहरबंद कर प्रधान जिला न्यायाधीश को प्रेषित किया है,जहां से उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार मतगणना के लिए बिलासपुर भेजा जावेगा