शक्ति जिले में कैसे पूर्ण होगा 0% शॉर्टेज का लक्ष्य- समितियो से मिलर नहीं उठा रहे धान, धरने पर बैठे समिति के कर्मचारी, 13 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से से करी उठाव की मांग,बीते वर्ष की दी जाए प्रोत्साहन राशि एवं समितियां में जाम पड़े धान का हो उठाव, जिला विपणन अधिकारी का नहीं है कोई कंट्रोल, बंपर खरीदी का खामियाजा भुगत रहे समिति प्रबंधक




शक्ति जिले में कैसे पूर्ण होगा 0% शॉर्टेज का लक्ष्य- समितियो से मिलर नहीं उठा रहे धान, धरने पर बैठे समिति के कर्मचारी, 13 फरवरी को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से से करी उठाव की मांग,बीते वर्ष की दी जाए प्रोत्साहन राशि एवं समितियां में जाम पड़े धान का हो उठाव, जिला विपणन अधिकारी का नहीं है कोई कंट्रोल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही जहां भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के एक-एक दाना धान को खरीदने की बात कहते हुए धान के समर्थन मूल्य एवं बोनस में बेतहाशा बढ़ोतरी की, जिसके प्रतिफल स्वरूप इस वर्ष छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार धान की बंपर खरीदी की गई है, किंतु इस खरीदी के बाद धान खरीदी केंद्र समितियो में आज विभागीय लापरवाही के चलते धान जाम पड़ा हुआ है, तथा डीओ कटने के बाद भी राइस मिलर समय पर धान उठाव नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते मौसम की बेरुखी एवं बादलों पर छाई काली घटाओं ने समिति प्रबंधकों को चिंता में डाल दिया है, तथा समितियो में धान का उठाव नहीं होने से जहां आए दिन धान चोरी एवं अन्य कई प्रकार की नुकसान की संभावनाएं बनी हुई है, तो वहीं शक्ति जिले में भी बंपर धान खरीदी के बाद भी आज अनेको समितियो में धान जस का तस पड़ा हुआ है, एवं समिति प्रबंधकों द्वारा बार-बार इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराए जाने के बावजूद न जाने क्यों येअधिकारी राइस मिलरो पर दबाव ही नहीं बनना चाहते
जिसके प्रतिफल स्वरूप धान खरीदी केदो के प्रबंधक मजबूर होकर 13 फरवरी को शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित जिला विपणन अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए एवं सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला- शक्ति ने जिला विपणन अधिकारी जिला शक्ति से मांग की है कि धान उपार्जन केदो में रखे धान का यथाशीघ्र उठाव किया जाए एवं खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 की धान खरीदी की प्रोत्साहन राशि उन्हें दिलाई जाए,वहीं धरने पर बैठे सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला शक्ति के सदस्यों ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023- 24 में धान खरीदी का कार्य पूर्ण हो चुका है, तथा शक्ति जिले के 125 उपार्जन केदो में लगभग 51747564 टन की खरीदी हुई है, तथा इस खरीदी के बाद आज पर्यंत तक धान उपार्जन केदो में लगभग 2 लाख टन धानवजाम पड़ा हुआ है, तथा उपार्जन केंद्र के अधिकांश केंद्रों में धान उठाव हेतु 9 जनवरी के बाद कोई डीओ जारी नहीं किया गया है तथा जिन केंद्रों में एक माह पूर्व भी डिओ जारी हुआ है उनका धान का उठाव मिलर नहीं कर रहे हैं, एवं खरीदी केदो में चूहों एवं दीमकों से धान तथा धान से भरे हुए बारदानों को नुकसान हो रहा है
सहकारी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने बताया कि जबकि धान खरीदी के 72 घंटे के अंदर धान उठाव का प्रावधान है, ऐसे में अगर शीघ्र ही उठाव नहीं कराया जाता है तो धान में सुखत आना लाजमी है, एवं शक्ति जिले में प्रशासन द्वारा 0% शॉर्टेज के लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल है, वहीं संघ ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 की धान खरीदी की प्रोत्साहन राशि भी आज पर्यंत तक समितियो को प्राप्त नही होने की बात कहते हुए तत्काल इस राशि को एक सप्ताह के अंदर देने की मांग की है
*वही 13 फरवरी को धरने पर बैठे सहकारी समिति कर्मचारी संघ के सदस्यों में काफी नाराजगी देखी गई एवं उनका कहना है कि हम धान खरीदी केंद्रों में उठाव नहीं होने से बेहद परेशान है तथा आज जिला विपणन अधिकारी भी कार्यालय में मौजूद नहीं थी, जिसके चलते इन संघ के सदस्यों से भी कोई चर्चा नहीं हो पाई है



