



शक्ति शहर के प्रसिद्ध नारायण सागर तालाब में लगा है कचरे का ढेर, नागरिकों एवं प्रशासन को भी इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता, तालाबों में ना डालें कचरा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के हृदय स्थल में स्थित प्रसिद्ध एवं पवित्र नारायण सागर तालाब इन दिनों बारिश मौसम के बाद कचरों के द्वेर से पट गया है तथा तालाब की पचरियो में जहां गंदगी एवं अनुपयोगी पूजन सामग्रियों का कचरा इकट्ठा हो गया है, तो वही इन कचरों एवं गंदगी के चलते बारिश में जहां संक्रामक बीमारियों की भी फैलने की संभावना तो वही नारायण सागर तालाब निस्तारी तालाब है
यहां प्रतिदिन शहर सहित आसपास के मोहल्ले के लोग यहां इस तालाब को उपयोग करते हैं, तथा इस तालाब से लगकर प्रसिद्ध शनि मंदिर, मां दुर्गा मंदिर,शिव मंदिर, एवं सत्य साईं बाबा का समाधि स्थल सहित विभिन्न धार्मिक स्थल भी स्थित है एवं स्थानीय प्रशासन को भी इस दिशा में तत्काल तालाब की साफ सफाई करवानी चाहिए एवं आम नागरिकों को भी इस दिशा में ध्यान देना चाहिए ताकि तालाबों की पचरियो पर ऐसी गंदगी एवं कचरा एकत्रित ही ना हो,साथ ही आम नागरिक यदि जागरूक रहेंगे तो तलाब सदैव ही साफ-सुथरे रहेंगे
ज्ञात हो कि विगत वर्षों स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा नारायण सागर तालाब के बाहर चारदीवारी कर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था भी की गई थी तथा इस तालाब के बाहरी आवरण को सुसज्जित भी किया गया था, किंतु इसके बावजूद कहीं न कहीं जागरूकता के आभाव में लोग कचरे को तालाबों में ही डाल देते हैं तथा स्थानीय प्रशासन भी निरंतर यदि तालाबों के कचरे को निकालने की ओर ध्यान दें तो यह स्थिति निर्मित नहीं होगी

