छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

किसान कुटीर से किसानों को मिलेगी राहत– मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहु ने किया रगजा में करीब 14 लाख की लागत से बनने वाले किसान कुटीर का भूमि पूजन, रूपनारायण ने कहा-भूपेश बघेल सरकार किसानों की हितैषी सरकार, विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह के प्रयासों से विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दिलवाई स्वीकृति

<em>किसान कुटीर से किसानों को मिलेगी राहत-- मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहु ने किया रगजा में करीब 14 लाख की लागत से बनने वाले किसान कुटीर का भूमि पूजन, रूपनारायण ने कहा-भूपेश बघेल सरकार किसानों की हितैषी सरकार, विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह के प्रयासों से विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दिलवाई स्वीकृ</em>ति kshititech
18 सितंबर को रगजा में आयोजित किसान कुटीर का भूमि पूजन समारोह, मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू रहे मौजूद
<em>किसान कुटीर से किसानों को मिलेगी राहत-- मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहु ने किया रगजा में करीब 14 लाख की लागत से बनने वाले किसान कुटीर का भूमि पूजन, रूपनारायण ने कहा-भूपेश बघेल सरकार किसानों की हितैषी सरकार, विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह के प्रयासों से विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दिलवाई स्वीकृ</em>ति kshititech
18 सितंबर को रगजा में आयोजित किसान कुटीर का भूमि पूजन समारोह, मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू रहे मौजूद
<em>किसान कुटीर से किसानों को मिलेगी राहत-- मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहु ने किया रगजा में करीब 14 लाख की लागत से बनने वाले किसान कुटीर का भूमि पूजन, रूपनारायण ने कहा-भूपेश बघेल सरकार किसानों की हितैषी सरकार, विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह के प्रयासों से विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दिलवाई स्वीकृ</em>ति kshititech
18 सितंबर को रगजा में आयोजित किसान कुटीर का भूमि पूजन समारोह, मंडी अध्यक्ष रूप नारायण साहू रहे मौजूद

किसान कुटीर से किसानों को मिलेगी राहत– मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहु ने किया रगजा में करीब 14 लाख की लागत से बनने वाले किसान कुटीर का भूमि पूजन, रूपनारायण ने कहा-भूपेश बघेल सरकार किसानों की हितैषी सरकार, विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह के प्रयासों से विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दिलवाई स्वीकृति

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 18 सितंबर को कृषि उपज मंडी शक्ति के अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने शक्ति विकासखंड के ग्राम रगजा में करीब 13,65000 की लागत से बनने वाली किसान कुटीर का भूमि पूजन किया, इस अवसर पर विधिवत्त पूजा- अर्चना एवं श्रीफल फोड़कर जहां किसान कुटीर का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ तो वही इस अवसर पर मंडी शक्ति के सदस्य रेशमलाल पटेल रगजा,धनेश्वर प्रसाद जायसवाल जुड़गा,जागेश्वर सिंह राज,उपजेल सक्ति के अशासकीय संदर्शक राजीव जायसवाल, ओमप्रकाश चौहान नंदेली भाटा सहित काफी संख्या में कृषि उपज मंडी शक्ति के जन प्रतिनिधि सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू ने कहा कि आज कृषि उपज मंडी शक्ति क्षेत्र में निरंतर विकास के काम तेजी से हो रहे हैं, तथा किसानों को अपनी उपज एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए समस्याएं ना हो एवं बेहतर सड़कों की व्यवस्था हो तथा मंडी क्षेत्र में आने के पश्चात किसानों को आराम करने के लिए भवन एवं उन्हें शासन की मंशानुरूप अच्छी सुविधा मिले इस दिशा में काम किया जा रहा है, तथा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसमें किसानों का धान 20 क्विंटल खरीदने की घोषणा की, एवं समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी कर किसानों को लाभ पहुंचाया तथा सरकार बनते साथ 2019 में सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया तथा शक्ति के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत तथा उनके जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह की पहल पर निरंतर पूरे क्षेत्र में विकास के लिए राशि प्राप्त हो रही है, एवं आने वाले समय में भी मंडी क्षेत्र में विकास के लिए पैसों की कमी नहीं रहेगी,इस अवसर पर अन्य मंडी सदस्यों ने भी शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रातिक्रिया दे

Back to top button