शक्ति के गंभीर मुद्दे पर व्हाट्सएप पर हुई चर्चा पहुंची टोल प्लाजा तक- जागरुक साथियों ने करी टोल प्लाजा में चल रही मनमानी को लेकर पहल, रंग लाएगी साथियों की मेहनत, टोल प्लाजा के बगल में भी रहने वाले लोगों को इधर से उधर जाने के लिए देना पड़ रहा टोल


शक्ति के गंभीर मुद्दे पर व्हाट्सएप पर हुई चर्चा पहुंची टोल प्लाजा तक- जागरुक साथियों ने करी टोल प्लाजा में चल रही मनमानी को लेकर पहल, रंग लाएगी साथियों की मेहनत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती,- जिला मुख्यालय शक्ति के कलेक्ट्रेट कार्यालय के ठीक बगल में नेशनल हाईवे पर विगत दिनों टोल प्लाजा की स्थापना कर दी गई है, इस टोल प्लाजा के चलते जहां स्थानीय लोग काफी परेशान हैं, तो वहीं टोल प्लाजा लगने से पहले भी विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं सहित गणमान्य नागरिकों ने भी जिला प्रशासन,छत्तीसगढ़ शासन एवं राजनैतिक दलों के बड़े नेताओं से इस टोल प्लाजा को लेकर चर्चा की थी, किंतु शक्ति जिले का यह दुर्भाग्य है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के ठीक बगल में टोल प्लाजा लग गया एवं टोल प्लाजा के बगल में भी रहने वाले लोगों को इधर से उधर चार चक्का वाहन में जाने के लिए शुल्क देना पड़ रहा है, तथा इन्ही सब समस्याओं को लेकर 28 मार्च को शक्ति के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ लोगों के बीच हुई आपसी चर्चा ने इस समस्या के हल के लिए एक सकरात्मक पहल की है, साथियों की इस पहल के क्या परिणाम होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा किंतु कम से कम टोल प्लाजा के कार्यालय तक जाकर इस संबंध में उनसे चर्चा तो की गई, तथा इस जागरूकता की पहल करने वाले शक्ति के प्रमुख पत्रकार राजीव लोचन सिंह के साथ शहर के सांसद प्रतिनिधि रंजन सिन्हा,सामाजिक कार्यकर्ता अमिरचंद अग्रवाल भूरु ने 28 मार्च को जेठा स्थित टोल प्लाजा के कार्यालय में पहुंचकर वहां टोल प्लाजा का कार्य देख रहे कंपनी के मैनेजर रजनीश सिंह एवं धीरज पांडेय से चर्चा की तथा उन्हें बताया कि टोल प्लाजा की स्थापना तो कर दी गई है किंतु अब स्थानीय आसपास के एवं शक्ति जिले के लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए जेठा के टोल प्लाजा में आर्थिक परेशानियां न आए इस दिशा में आप इसका ठोस हल निकालिए, जिस पर टोल प्लाजा के मैनेजर ने भी मिलने गए प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए उन्हें विस्तार पूर्वक कंपनी की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी तथा इस संबंध में आने वाले दिनों में शीघ्र ही एक बैठक का आयोजन करने पर भी सहमति बनी है, एवं अब ऐसा लगता है कि जेठा के टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय लोगों को आ रही दिक्कतों का कुछ न कुछ हल जरूर निकलेगा, वहीं लोगों ने नवयुवक साथियों की इस पहल पर उनका साधुवाद भी ज्ञापित किया है