मतदान जागरूकता को लेकर महाविद्यालय की सक्रियता– सक्ति के जे.एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती में स्वीप मतदाता जागरुकता के तहत हो रहे विभिन्न साप्ताहिक कार्यक्रम, महाविद्यालय द्वारा निकाली गई रैली, प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने संकल्प लेकर सभी को दिलाई मतदान जागरूकता की शपथ, प्राचार्य ने नव मतदाताओं का स्वयं किया तिलक लगाकर अभिनंदन




मतदान जागरूकता को लेकर महाविद्यालय की सक्रियता– सक्ति के जे.एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती में स्वीप मतदाता जागरुकता के तहत हो रहे विभिन्न साप्ताहिक कार्यक्रम, महाविद्यालय द्वारा निकाली गई रैली, प्राचार्य डॉक्टर शालू पाहवा ने संकल्प लेकर सभी को दिलाई मतदान जागरूकता की शपथ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-स्थानीय जे. एल. एन. डिग्री कालेज सक्ती में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे मतदाताओं को सजग करने और निर्वाचन क्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से अवगत कराने के लिए स्वीप कार्यक्रम कराया गया, स्वीप का प्रमुख लक्ष्य प्रमुख निर्वाचनो के दौरान सभी मतदाताओं को मत देने एवं जागरुक एवं प्रेरित करने के लिये प्रोत्साहित करके इस माध्यम से महाविद्यालय में विभिन्न विधाये करायी गई,जिसमे रंगोली, निबंध, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
शक्ति के जेएलएन डिग्री कॉलेज में मतदाता जागरुकता अभियान में रैली निकालकर महाविद्यालय से होते हुए कचहरी चौक से महामाया मंदिर होते हुए महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय प्रांगण में मानव श्रृंखला बनाकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शालू पाहवा द्वारा संकल्प लेते हुए मतदाता जागरुकता का शपथ दिलाया गया एवं प्राचार्य महोदया ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग निर्मिक एवं निडर होकर करना चाहिये। आगे उन्होने कहा भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है एवं यहा कि निर्वाचन प्रणाली अप्रत्यक्ष है। विश्व में एक ही देश ऐसा है, जहां कि निर्वाचन प्रणाली प्रत्यक्ष है वह है स्वीट्जरलैंड इस कार्यक्रम में “सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम” मे महाविद्यालय में निम्न विधाये प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा गया। जिसमे 1 रंगोली मे प्रथम स्थान कु. कुमकुम सोनी एवं कुपूजा चन्द्रा बी. एस. सी. अंतिम (बायो.) द्वितीय स्थान कु. नेहा गवेल बी.ए.अंतिम और तृतीय स्थान कुममता गोड और कु. राधिका गोड एम.ए. प्रथम सेमेस्टर हिन्दी 2. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु.कुमकम, बी. एस. सी. अंतिम (बायो) द्वितीय स्थान कुप्रीति गवेल बी. एस. सी. प्रथम वर्ष बाद स्थान कु. पूजा महत बी.ए.द्वितीय, 3. निबंध प्रतियोगिता में कुंकुंमकुम सोनी बी.एस.सी अंतिम (आय.) द्वितीय स्थान कु. सुजाता यादव एम.ए. प्रथम सेमेस्टर अर्थशास्त्र तृतीय स्थान कुलेखा आन्द्रा भी. एस. नी. द्वितीय वर्ष एवं 4. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पप्पू खमवर्ष द्वितीय स्थान कुदीक्षा बघेल बी.ए.प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान यश साहू बी. कॉम प्रथम वर्ष विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
एवं नवीन मतदाताओं (छात्र/छात्राओं का तिलक लगाकर महाविद्यलाय के प्राचार्य द्वारा स्वागत करे उन्हें अपना स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की ‘संदेश दिया गया। उक्त कार्यक्रम को महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र शुक्ल के निर्देशन में संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।