छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता–पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार,अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सख्त है शक्ति पुलिस, टीआई प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में पुलिस का कार्य सराहनीय, बड़े ही सुनियोजित ढंग से दिया गया था हत्या की घटना को अंजाम

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता--<em>पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार,अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सख्त है शक्ति पुलिस, टीआई प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में पुलिस का कार्य सराहनीय, बड़े ही सुनियोजित ढंग से दिया गया था हत्या की घटना को अंजाम</em> Console Corptech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी

पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार,अपराधियों पर कार्रवाई के लिए सख्त है शक्ति पुलिस, टीआई प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में पुलिस का कार्य सराहनीय, बड़े ही सुनियोजित ढंग से दिया गया था हत्या की घटना को अंजाम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के अंतर्गत पुलिस थाना शक्ति ने रंजिश वस हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है,मामला थाना सक्ती पुलिस का है, दिनांक 14.08.2023 पुरानी रंजीश पर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके खिलाफ अप क 227/2023 धारा 364, 120बी, 302, 201 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है,नाम आरोपी – 01. रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य पिता ओलो राम दिव्य उम्र 18 साल 3 माह 18 दिन निवासी सिघनसरा बैकुण्ठपुर पारा थाना सक्ती जिला सक्ती (छ.ग.) 02. विधि से संघर्षरत बालक है

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सक्ती के गुम इंसान कमांक 66 / 23 नाम गुम इंसान करण दिव्य निवासी सिघनसरा की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे द्वारा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में परिजनों एवं दोस्तों से पूछताछ किया गया जो संदेही रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य एवं दोस्तों से मनोवैज्ञानिक ढंग से सख्ती से पूछताछ करने पर रामेश्वर बताया की पूर्व में करण दिव्य के साथ झगडा विवाद हुआ था तथा उसका मोबाईल डेढ माह पूर्व चोरी हुआ था जो उसे करण दिव्य पर शक था। दिनांक 30/07/2023 के साम करीबन 7.00 बजे मैं तथा मेरे गांव का रहने वाला मेरा दोस्त के साथ मिलकर सिंघनसरा डेम में मारने की योजना बनाकर करण दिव्य को सिंघनसरा डेम के पास बुलाए तथा अपने मोटरसायकल में पहले ग्राम बैलाचुंआ खोलियामुड़ा पहाड़ी के मेनरोड से कुछ दुरी पगडंडी रास्ते पर ले जाकर मोटरसायकल को रोक दिया। प्लानिंग के मुताबिक मैं करण दिव्य को वहीं पर नीचे बैठने को बोला, करण दिव्य बैठ गया । मेरा दोस्त करण दिव्य के दोनों हाथों को पीछे पकड़ लिया। मैं वहीं पास में पड़े पत्थर से करण दिव्य के सिर तथा चेहरे पर पांच छः बार मारा। करण दिव्य के मरने के पस्चात् पगडंडी के थोड़ी दूरी पर करण दिव्य के मृत शरीर को हम दोनों मिलकर झाड़ी में छिपा दिये। गुम इंसान जांच पर से थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 227 / 23 धारा 364, 120बी, 302, 201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी रामेश्वर दिव्य उर्फ तुलाराम दिव्य व विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत् गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, सउनि शंकर लाल साहू, सउनि नजारियस एक्का, आर सेतराम पटेल आर दिपक साहू, आर. विजय जोल्हे, आर. वेश कुमार जाटवर, आर. रघुराज सिंह, आर. महेन्द्र राठौर व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button