छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

शक्ति शहर की पुरानी धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर होगा भंडारा प्रसाद का आयोजन, वार्ड क्रमांक- 13 के पार्षद गजाधर यादव नान्हू भाचा ने धर्म प्रेमियों से पहुंचने की करी अपील

शक्ति शहर की पुरानी धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर होगा भंडारा प्रसाद का आयोजन, वार्ड क्रमांक- 13 के पार्षद गजाधर यादव नान्हू भाचा ने धर्म प्रेमियों से पहुंचने की करी अपील kshititech
26 फरवरी को होने वाले भंडारा प्रसाद कार्यक्रम का आमंत्रण

शक्ति शहर की पुरानी धर्मशाला स्थित शिव मंदिर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर होगा भंडारा प्रसाद का आयोजन, वार्ड क्रमांक- 13 के पार्षद गजाधर यादव नान्हू भाचा ने धर्म प्रेमियों से पहुंचने की करी अपील

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शक्ति शहर के गौरव पथ मार्ग पर पुरानी धर्मशाला में स्थित शिव मंदिर में आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भंडारा प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद शक्ति के वार्ड क्रमांक- 13 के पार्षद गजाधर यादव नान्हू भाचा ने बताया कि पूरे मोहल्ले वासियों एवं शिव भक्तों के सहयोग से विगत अनेकों वर्षों से सतत महाशिवरात्रि पर्व पर भंडारा प्रसाद का आयोजन शिव मंदिर में किया जाता है,साथ ही प्रत्येक वर्ष सावन माह के प्रत्येक रविवार की रात्रि भी यहां भंडारा प्रसाद शिव भक्त कावड़ियों के लिए सेवा की जाती है, एवं इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया है तथा शाम के समय निकलने वाली शिव बारात का भी भव्य स्वागत पूरे मोहल्ले वासी करेंगे, पार्षद नान्हू भाचा ने सभी धर्म प्रेमियों शिव भक्तों को इस भंडारा प्रसाद कार्यक्रम एवं शिव बारात के स्वागत कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होने की अपील की है

Back to top button