छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सेवा का बड़ा कार्य-लीनेस क्लब सक्ती ने बांटा कंबल,लिनेश अल्का कंवर के नेतृत्व में हुआ आयोजन,भीषण ठंड को देखते हुए की पहल

सेवा का बड़ा कार्य-लीनेस क्लब सक्ती ने बांटा कंबल,लिनेश अल्का कंवर के नेतृत्व में हुआ आयोजन,भीषण ठंड को देखते हुए की पहल kshititech
लिनेश के सदस्य

लीनेस क्लब सक्ती ने बांटा कंबल,लिनेश अल्का कंवर के नेतृत्व में हुआ आयोजन

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-आंल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट सी एम -1संपदा सक्ती की अध्यक्ष लीनेस अल्का कंवर के नेतृत्व में (एक डिस्ट्रिक्ट -एक सेवा ) जरूरत मंदों को कम्बल के तहत्,बढ़ते ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के लिये नारायण सागर तालाब पार में जरूरत मंद लोगों को अपने सामाजिक दायित्वो का निर्वहन करते हुए कंबल का वितरण किया पूर्व एरिया आफिसर लीनेस डां शालू पाहवा ने कहा कि इस प्रकार के कार्य से समाज में मानवीय भावना के साथ जरूरत मंदों की सेवा हो जाती है इस अवसर पर लीनेस लता नायक, पूर्व अध्यक्ष लीनेस विजया जायसवाल, अनीता सिंह, निधि सिंह,सचिव भगवती देवांगन, कोषाध्यक्ष लीनेस पूनम साहू, मीरा देवांगन, संगीता तिवारी, शहनाज़ बानो, निकहत करीम खान, प्रभा जायसवाल, कलेश्वरी साहू, रीता राज, विनीता जायसवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Back to top button