छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसंपूर्ण भारतसामाजिक

विद्यार्थियों में स्वच्छता की अलख– सोंठी के पूर्व माध्यमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संपन्न हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निशा गुप्ता चौधरी ने कहा– बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी एक प्रमुख कार्य

<em>विद्यार्थियों में स्वच्छता </em>की<em> अलख-- सोंठी के पूर्व माध्यमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संपन्न हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निशा गुप्ता चौधरी ने कहा-- बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी एक प्रमुख कार्य</em> kshititech
ग्राम सोंठी के मिडिल स्कूल में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं
<em>विद्यार्थियों में स्वच्छता </em>की<em> अलख-- सोंठी के पूर्व माध्यमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संपन्न हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निशा गुप्ता चौधरी ने कहा-- बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी एक प्रमुख कार्य</em> kshititech
सरकारी स्कूलों में संपन्न हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

विद्यार्थियों में स्वच्छता की अलख– सोंठी के पूर्व माध्यमिक शाला में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संपन्न हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी निशा गुप्ता चौधरी ने कहा– बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी एक प्रमुख कार्

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-पूरे देश भर में जहां स्वच्छता को लेकर एक मिशन चल रहा है, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरकारी तथा निजी स्कूलों में भी विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने विभिन्न माध्यमों से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसी श्रृंखला में शक्ति जिले के विकासखंड शक्ति के ग्राम पंचायत सोंठी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोठी में 1 से 15 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताये आयोजित की गई, जिसमे प्रतियोगिताओ में प्रथम, द्वितीय,एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार के प्रधान पाठक हीरानंद साहू,सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती निशा गुप्ता चौधरी, श्रीमती रजनी सिदार,श्रीमती गीता कंवर, रक्षक कश्यप, प्रकाश चंद्र राठौर द्वारा पुरुस्कृत किया गया, इस दौरान संकुल प्रभारी श्री बी के साहू एवम कीर्ति कुमार चन्द्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, पूरे कार्यक्रम को लेकर प्रभारी श्रीमती निशा गुप्ता चौधरी ने बताया कि आज स्वच्छता को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने से वे विद्यालय के अलावा अपने गांव- शहर में भी स्वच्छता के प्रति सकारात्मक भावना रखते हुए अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे तथा आज यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वछता से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा एवं हमारा पूरा वातावरण स्वच्छ रहेगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button