विकास की सौगात– अड़भार के स्कूली बच्चों को मिलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नए भवन का लाभ, चंद्रपुर विधायक सहित नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया भवन निर्माण का भूमि पूजन, कक्षा दसवीं बारहवीं के टॉपर बच्चों का भी हुआ सम्मान, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष ने कहा– शहर को विधायक जी के प्रयासों से तहसील एवं जिला सहकारी बैंक की भी मिली थी बड़ी सौगात
विकास की सौगात– अड़भार के स्कूली बच्चों को मिलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नए भवन का लाभ, चंद्रपुर विधायक सहित नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया भवन निर्माण का भूमि पूजन, कक्षा दसवीं बारहवीं के टॉपर बच्चों का भी हुआ सम्मान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव,नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के प्रयासों से शहर के बच्चों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय के नए भवन का लाभ शीघ्र ही मिलेगा, उपरोक्त निर्माण का भूमिपूजन विधिवत पूजा अर्चना एवं भव्य समारोह के रूप में संपन्न हुआ, इस अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि आज नगर पंचायत अड़भार मां अष्टभुजी देवी की पावन नगरी है, तथा माता रानी के आशीर्वाद से इस क्षेत्र में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के प्राथमिकता के आधार पर पूरे प्रदेश में खोले गए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लाभ बच्चों को देने की सोच से यहां विगत वर्षों विद्यालय प्रारंभ किया गया तथा अब स्वयं का भवन बनने से बच्चों को शिक्षा विभाग की समस्त योजनाओं का भी समुचित लाभ मिलेगा
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि हमारे अड़भार शहर में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव ने सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखा है एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वे निरंतर प्रयास कर हमारे शहर के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत करवा रहे हैं, जिसके लिए हम उनके आभारी हैं, इस अवसर पर उपस्थित अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी इस भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्रारंभ होने से बच्चों को मिले लाभ पर अपनी बातें रखी तथा भूमि पूजन समारोह के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में नगर पंचायत अड़भार एवं पूरे चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे एवं सभी आगंतुक अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों का नगर पंचायत अड़भार की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग ने स्वागत/ अभिनंदन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया तथा इस दौरान क्षेत्र के 12वीं एवं 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में टॉपर रहने वाले विद्यार्थियों का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया
तथा नगर पंचायत अड़भार की ओर से उपरोक्त भूमि पूजन समारोह को लेकर भव्य रूप से तैयारी की गई थी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अड़भार के पार्षदगण, एल्डरमेन गण, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों का भी योगदान रहा तथा इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी कहा कि आज हम सभी को गौरव होता है कि हमारे चंद्रपुर विधायक की सक्रियता से हमारा शहर निरंतर विकास के मामले में आगे है, तथा नगर पंचायत को जहां तहसील की सौगात मिली, तो वही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रारंभ हुआ एवं आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए कहीं भी दूर नहीं जाना पड़ेगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरविंद तिवारी, रामलखन कटकवार, कन्हैया राठौर, प्रमोद तिवारी, संतोष कुर्रे,हरि बरेठ,नवधा मौर्य, विकास चौबे, रमेश देवांगन सहित काफी लोग मौजूद रहे