बड़ी खबर-छत्तीसगढ़ में सराफा दुकानों में चेहरा ढंक कर आने वाले एवं हेलमेट लगाकर अंदर आने वालों को नहीं मिलेगा दुकानों में प्रवेश, सुरक्षा कारणों से व्यापारियों ने लिया निर्णय

बड़ी खबर-छत्तीसगढ़ में सराफा दुकानों में चेहरा ढंक कर आने वाले एवं हेलमेट लगाकर आने वालों को नहीं मिलेगा दुकानों में प्रवेश, सुरक्षा कारणों से व्यापारियों ने लिया निर्णय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- आए दिन प्रदेश सहित देश के विभिन्न स्थानों पर सर्राफा दुकानों में हो रही लूटमारी एवं डकैती की घटनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सर्राफा व्यापारियों ने बड़ा निर्णय लिया है विगत दिनों नवापारा-राजिम में में हुई सर्राफा लूट की सनसनीखेज वारदात के बाद प्रदेशभर के सराफा दुकानदारों में भारी आक्रोश और असुरक्षा का माहौल है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रदेश के सर्राफा व्यपारियों ने एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत सर्राफा दुकानो में हेलमेट या बुर्का पहनकर आने वाले एवं दुकान के अंदर हेलमेट लगाकर व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों की पहचान स्पष्ट हो सके और अपराधियों के हौसले पस्त किए जा सकें।



