*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन

नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन kshititech
मंच पर उपस्थित अतिथि गण
नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन kshititech
मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत करती अलका जायसवाल
नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन kshititech
नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत करते विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य

नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-ब्लू बेल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया छठवां वार्षिकोत्सव “प्रतिबिंब 2026” संपन्न हुआ, नगर के ह्रदयस्थल में स्थित ब्लूबेल इंग्लिश मीडियम स्कूल में रविवार 11 जनवरी को अपना छठवां वार्षिकोत्सव प्रतिबिंब 6 का बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस प्रमुख आपीएस श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जी थे साथ के विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर के प्रथम नागरिक श्री श्याम सुंदर अग्रवाल नगरपालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिगम्बर चौबे एवं स्कूल समिति के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका जायसवाल उपस्थित रही वही सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां शारदा के सामने पूजन कर दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम प्रारंभ की गई इसके बाद सरस्वती वंदना स्कूल के बच्चों द्वारा संगीतमयि प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्कूल के सदस्यों द्वारा किया गया प्रफुल कुमार ठाकुर जी का पुष्प गुच्छ साल भेट कर बेच लगाकर स्वागत किया गया वही श्याम सुंदर जी का स्वागत संजय जायसवाल एवं दिगम्बर चौबे जिनका स्वागत प्रिंसिपल नीलम जायसवाल द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथियों ने अपना स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें स्कूल डायरेक्टर सुश्री अलका जायसवाल द्वारा स्कूल की स्थापना दिवस से लेकर आज तक के सफर को विस्तार पूर्वक बतलाया गया जिसमें कोरोना काल में स्कूल का ऑनलाइन संचालन कैसे किया गया बतलाया तथा स्कूल की विश्वनीयता साल दर साल ऊंचाइयों को अग्रसर है बतलाया जिसमें बच्चों पालकों का विशेष योगदान है बतलाया तत्पश्चात श्री चौबे जी द्वारा स्कूल के प्रगति का उल्लेख किया गया श्याम सुंदर ने अपने उद्बोधन में बताया कि नगर के यह स्कूल अपने प्रारंभ से नागरिकों के दिलों जुबान पर बसता है एवं स्कूल के उद्घाटन के दिन से आज तक स्कूल के द्वारा किए गए कार्यों के भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आज भी नगर के नागरिक द्वारा अपने बनने नन्हे मुन्ने बच्चों के पहली पसंद बतलाया साथ ने अपने परिवार के सभी बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से होना बतलाया एवं यहां के प्रबंधक एवं शिक्षिकाओं के तारीफ की तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा स्वागत उद्बोधन में बताया कि उन्होंने जिले के पदस्थापना के समय से ही उस स्कूल में छोटे बच्चों के प्रति समर्पण की बाते सुनी थी साथ ही उन्होंने अपने अतीत में शक्ति से लगाव के बारे में बतलाया जिसमें उनके कई परिवार के सदस्य सकती जिले में पदस्थापन रही है उन्होंने पुलिस के प्रति नागरिकों से दोस्ताना व्यवहार की भी सिफारिश की इव किसी की शिकायत या सुझाव के लिए पुलिस के द्वार सदा नागरिकों एवं स्वयं के दरवाजे खुले होने की बात कही साथ ही साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह की बात करते हुए सुरक्षित यातायात हेतु नागरिकों से अपील भी की स्वागत भाषण के पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति की शुरुआत की गई जिसमें सर्वप्रथम राजकीय गीत अरपा पैरी की धार गीत गाया गया फिर गणेश वंदना की जोरदार प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई , प्ले के बच्चों द्वारा भजन के गीत में प्रस्तुत किया गया नर्सरी के बच्चों द्वारा मुगले आजम पंजाबी सांग में डांस देखने लायक थी साथ ही मोबाइल की आदत से आज कैसे बच्चे जकड़े हुए है गीत के माध्यम से बतलाया गया ,क्लास वन के बच्चों द्वारा पड़ोसी प्रांत उड़ीसा की संबलपुरी लोकनृत्य देखते ही बन रही थी बच्चों द्वारा महाभारत थीम की प्रस्तुति के बाद दक्षिण भारत के नृत्य अभिवावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, भारत के खिलाड़ियों द्वारा हाल के ही सालों में लगातार विश्वस्तर पर अपनी धाक जमाते हुए विभिन्न खेलो में विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में ऐतिहासिक जीत का प्रदर्शन गाने के माध्यम से क्लास 3,4,5,6 के बच्चों द्वारा किया गया देश में हुए पहगाम दुखद आतंकी हमले के बाद भारतीय सेनाओं द्वारा किया गया ऑपरेशन सिंदूर को भी स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया, राजस्थान और गुजरात के लोकनृत्य के साथ प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए उनके गानों पर भी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अंत में स्कूल की बच्चों द्वारा धमाकेदार छत्तीसगढ़ी त्योहारों पर आधारित गीतों के माध्यम से नृत्य प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात स्कूल में पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शिल्ड व प्रमाणपत्र मंच से प्रदान किया गया तत्पश्चात स्कूल की प्राचार्या नीलम जायसवाल के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद उद बोधन दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षिकागण पिंकी देवांगन,खुशबू अग्रवाल,प्रिया शर्मा, उमा,जया,ईशा,दीपिका, दीपा,विनीता,माही का योगदान रहा है

नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन kshititech
शक्ति के ब्लू बेल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन kshititech
शक्ति के ब्लू बेल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन kshititech
शक्ति के ब्लू बेल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन kshititech
शक्ति के ब्लू बेल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिबिंब 2026 में दी अपनी सुंदर प्रस्तुति, एनुअल फंक्शन में पहुंचे एसपी ठाकुर साहब ,नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अधिवक्ता दिगंबर चौबे, शक्ति के प्रतिष्ठित ब्लू बेल् स्कूल ने किया था आयोजन kshititech
शक्ति के ब्लू बेल स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button