*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

एसपी साहब ने किये थाना प्रभारियो के तबादले, 2 जनवरी को नए साल पर जारी हुई तबादला सूची

एसपी साहब ने किये थाना प्रभारियो के तबादले, 2 जनवरी को नए साल पर जारी हुई तबादला सूची kshititech

एसपी साहब ने किये थाना प्रभारियो के तबादले, 2 जनवरी को नए साल पर जारी हुई तबादला सूची

सक्ती ब छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- नए साल के आगमन के साथ एक कोरबा जिले में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, तथा 2 जनवरी 2026 को कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, जिला-कोरबा (छ०ग०) द्वारा जारी आदेश में जिला इकाई कोरबा में पदस्थ नीचे दर्शित अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अग्रिम आदेश पर्यन्त उनके नाम के सम्मुख दर्शाये नवीन पदस्थापना स्थल में अस्थायी रूप से पदस्थ किया जाकर निर्देशित किया जाता है कि नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल आमद दिया जाना सुनिश्चित करें

01- निरीक्षक युवराज तिवारी
थाना प्रभारी कुसमुण्डा को थाना प्रभारी बालको

02- निरीक्षक मृत्युजंय पाण्डेय
थाना प्रभारी हरदीबाजार को थाना प्रभारी कुसमुण्डा

03- निरीक्षक प्रमोद कुमार डनसेना को थाना प्रभारी सि०ला० रामपुर से थाना प्रभारी हरदीबाजार

04- निरीक्षक आशीष कुमार सिंह थाना प्रभारी लेमरू से थाना प्रभारी करतला

05- उपनिरीक्षक नवीन पटेल
प्रभारी पुसके मानिकपुर से थाना प्रभारी सि.ला. रामपुर

06- उपनिरीक्षक परमेश्वर राठौर
रक्षित केन्द्र कोरबा से प्रभारी पुसके मानिकपुर

07- सउनि कुवंर साय पैकरा थाना करतला से थाना प्रभारी लेमरू

08- सउनि अश्वनी निरंकारी
रक्षित केन्द्र कोरबा से थाना करतला

09- सउनि नरेन्द्र कुमार
रक्षित केन्द्र कोरबा थाना बांगो

प्रातिक्रिया दे

Back to top button