




आज बाराद्वार में होगा केडिया परिवार की कुलदेवी लाम्बी माता केड सती दादी जी के मंगल पाठ का आयोजन,केड़िया सभा छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में बाराद्वार एवं कोरबा के केडिया परिवार ने विद्या भूमि स्कूल परिसर में किया है कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-आज बाराद्वार शहर के विद्या भूमि स्कूल परिसर में बाराद्वार एवं कोरबा के केडिया परिवार द्वारा केडिया परिवार की कुलदेवी लांबी माता केड सती दादी, पितर जी महाराज, पीर सिरानी बाबा का मांगलिक गुणगान का भव्य आयोजन किया गया है, एवं इस कार्यक्रम में दादी का भव्य मंगल पाठ सुप्रसिद्ध मंगल पाठ गायक सुनील केडिया, हर्षित केडिया एवं निकिता शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा एवं नृत्य नाटिका प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा दी जाएगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बाराद्वार की पुण्य धरा में विद्याभुमि स्कूल परिसर में केडिया परिवार के सभी बंधु सदस्य मिलकर दादी का गुणगान करेंगे,नवल केडिया अध्यक्ष श्री केडिया सभा छत्तीसगढ़,एवम कार्यक्रम के आयोजक श्री केडिया परिवार बाराद्वार एवं कोरबा ने समस्त बंधुओ को सह परिवार अधिक से अधिक संख्या में उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया है
सभी तैयारियां पूर्ण,पूरे प्रदेश से जुटेंगे केडिया परिवार के बंधु
आज 11 जनवरी को विद्याभूमि स्कूल परिसर स्टेट बैंक के सामने, एन.एच. 49, बाराद्वार में मांगलिक कार्यक्रम मंगलपाठ, संगीतमय नाट्य प्रस्तुति दोपहर 2.00 से दादी ईच्छा तक,महाआरती रात्रि 7.30 बजे से,महाप्रसाद : रात्रि 8.00 बजे होंगा तथा इस कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमेंवसम्मानीय संरक्षकगण^श्री बजरंग केडिया जी बिलासपुर,श्री नरसिंग केडिया जी रायगढ़,श्री श्रीनिवास जी केडिया अंबिकापुर,श्री हरीश केडिया जी बिलासपुर,श्री जगदीश केडिया जी बिलासपुर,श्री जगदीश राय जी केडिया अंबिकापुर,श्री विश्वनाथ जी केडिया कोरबा है, एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री केडिया सभा, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री नवल केडिया बिलासपुर,महासचिव श्री प्रतीक गुप्ता (केडिया)बिलासपुरकोषाध्यक्ष श्री अमित केडिया बिल्हा प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं
केडिया परिवार बाराद्वार एवं कोरबा का निवेदन
पितर जी महाराज की जय,श्री हनुमन्ते नमः,पीर बाबा की जय
नमन करो इन सतियों को, झुककर करो प्रणाम । धन्य धन्य वो केड नगर, जहाँ है इनका धाम ।।जय दादी की–अत्यंत हर्ष का विषय है कि श्री केडिया परिवार बाराद्वार, कोरबा द्वारा आज रविवार को धर्म नगरी बाराद्वार में श्री केड सती दादीजी का मंगलपाठ जीवंत झाकियों सहित किया जाना है।जिसमे सुनील केडिया झारखण्ड,हर्षित केडिया झारखण्ड,निकिता शर्मा कोलकाता द्वारा अपनी सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी एवं श्री दादी जी के इस मंगलमय अनुष्ठान में आप सहपरिवार ईष्ट-मित्रों सहित पधारकर श्री दादी जी का आशीर्वाद एवं प्रसाद का लाभ अवश्य प्राप्त करें, आयोजक परिवार ने बताया कि 11 जनवरी को मेहंदी उत्सव,चुनरी उत्सव,गजरा उत्सव,सिंदूर उत्सव,व्याह उत्सव,जन्मोत्सव,सवामनी प्रसाद,छप्पन भोग,फूलों की होली दरवार,भव्य श्रृंगार,भजनो की हाऊजी प्रमुख आकर्षण होगी, कार्यक्रम के आयोजक केडिया परिवार, बाराद्वार, कोरबा केओमप्रकाश केडिया बाराद्वार 6263298550,कैलाश केडिया कोरबा मो. 9926130842 एवम राजेश केडिया बाराद्वार मो. 8839639240 ने सभी बंधुओ को कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निवेदन किया है



