*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आस्था उड़ाएगी हवाई जहाज- शक्ति के समाज सेवी अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर की बिटिया बनी महिला कमर्शियल पायलट, 2 दिसंबर को अपने पायलट के कोर्स का अंतिम चरण किया पूरा, अग्रवाल समाज में छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया आस्था ने

आस्था उड़ाएगी हवाई जहाज- शक्ति के समाज सेवी अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर की बिटिया बनी महिला कमर्शियल पायलट, 2 दिसंबर को अपने पायलट के कोर्स का अंतिम चरण किया पूरा, अग्रवाल समाज में छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया आस्था ने kshititech
2 दिसंबर 2025 को आस्था को मिला कप्तान बनने का गौरव
आस्था उड़ाएगी हवाई जहाज- शक्ति के समाज सेवी अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर की बिटिया बनी महिला कमर्शियल पायलट, 2 दिसंबर को अपने पायलट के कोर्स का अंतिम चरण किया पूरा, अग्रवाल समाज में छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया आस्था ने kshititech
2 दिसंबर को आस्था अपने कैप्टन बनने के बाद
आस्था उड़ाएगी हवाई जहाज- शक्ति के समाज सेवी अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर की बिटिया बनी महिला कमर्शियल पायलट, 2 दिसंबर को अपने पायलट के कोर्स का अंतिम चरण किया पूरा, अग्रवाल समाज में छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया आस्था ने kshititech
2 दिसंबर को आस्था अपने कैप्टन बनने के बाद

आस्था उड़ाएगी हवाई जहाज- शक्ति के समाज सेवी अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर की बिटिया बनी महिला कमर्शियल पायलट, 2 दिसंबर को अपने पायलट के कोर्स का अंतिम चरण किया पूरा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के समाजसेवी एवं होटल गिरिराज रेन बसेरा के संचालक अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर तथा श्रीमती उषा अग्रवाल की बिटिया आस्था अग्रवाल ने कमर्शियल पायलट बनने का गौरव हासिल किया है, 2 दिसंबर 2025 को बारामती में आस्था अग्रवाल ने अपने हवाई जहाज उड़ाने का अंतिम चरण पूर्ण कर यह गौरव हासिल किया है

छत्तीसगढ़ प्रदेश में अग्रवाल समाज की दूसरी पायलट बिटिया होगी कैप्टन आस्था

पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अग्रवाल समाज की यह दूसरी मेधावी बिटिया है जिसने पायलट बनने का गौरव हासिल किया है, इससे पूर्व रायगढ़ के एक अग्रवाल समाज के चिकित्सक की बिटिया ने यह गौरव हासिल किया था

कैप्टन आस्था ने ट्रिपल ई में की है इंजीनियरिंग

कमर्शियल पायलट का गौरव हासिल करने वाली कैप्टन आस्था ने राजस्थान के जयपुर के वनस्थली विद्यापीठ से ट्रिपल ई में इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई की है, कैप्टन आस्था की प्रारंभिक शिक्षा शक्ति के एमएल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल से प्रारंभ होकर दमाऊधारा स्थित सार पब्लिक स्कूल एवं वहां से डीपीएस चाम्पा एवम डीपीएस रिसाली भिलाई एवं अंतिम शिक्षा वनस्थली विद्यापीठ जयपुर राजस्थान से हुई है

एयरफोर्स में भी पायलट बनने आस्था ने पांच बार दिया साक्षात्कार

आस्था अग्रवाल प्रारंभ से ही पायलट बनने को लेकर लगातार मेहनत करती रही,उन्होंने देश के विभिन्न स्थानों अहमदाबाद में दो बार, इलाहाबाद, विशाखापट्टनम में नेवी एयरफोर्स,एवम गुवाहाटी में एयरफोर्स की 5 बार साक्षात्कार भी दे चुकी है

कैप्टन आस्था को 2 दिसंबर को दिया गया दो स्ट्राइप

कमर्शियल कैप्टन का गौरव बनने का गौरव हासिल करने वाली आस्था को 2 दिसंबर को चीफ़ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर DEPUTY CFI  श्री हर्ष डागर जी के द्वारा दी स्ट्राइप उनके कंधे पर लगाकर सम्मान किया गया

दो भाइयों में लाडली है आस्था

कैप्टन आस्था अपने दो भाइयों में लाडली बहन है, उनके एक बड़े भाई हिमालय तथा एक छोटे भाई आदर्श हैं

आस्था की सफलता पर विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

आस्था के कमर्शियल कैप्टन बनने पर अग्रवाल सभा शक्ति, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई शक्ति, छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच,वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद सहित विभिन्न सामाजिक, मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

आस्था के पायलट बनने की खबर से शक्ति में हर्ष की लहर

आस्था के कमर्शियल कैप्टन बनने की खबर से शक्ति में भी हर्ष की लहर रही तथा उनके परिवार जनों ने जहां पटाखे फोड़ कर एवं मिठाइयां बांटकर खुशी का यह क्षण मनाया तो वही लोगों ने बधाइयां भी दी

परिवार जनों में खुशियों की लहर

आस्था के कमर्शियल कैप्टन बनने की खबर से उनके परिवार गणों ने भी खुशियां देखी गई आस्था की 85 वर्षीय दादी श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल ने भी जहां उनकी इस सफलता पर ढेर सारी बधाई एवं आशीर्वाद दिया तो वहीं श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल भी 85 वर्ष की उम्र में भी विभिन्न अवसरों पर स्वयं अपने घर में भी कार ड्राइव करती है

कमर्शियल कप्तान बनने के लिए क्या होती हैं अहर्ताएं एवं चुनौतियां

कमर्शियल कैप्टन बनने के लिए 200 घंटे से अधिक उड़ान प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है,एवम DGCA मानकों के अनुसार आस्था ने 200+ घंटे की फ्लाइंग सफलतापूर्वक पूरी की, जिसमें प्रशिक्षक के साथ उड़ान (Dual), सोलो उड़ान, नेविगेशन और क्रॉस-कंट्री उड़ानें शामिल हैं।विविध जलवायु परिस्थितियों में उड़ान:उन्होंने भारत की विभिन्न जलवायु—गर्मी, मानसून, तेज़ हवा, कम दृश्यता—सभी परिस्थितियों में उड़ान का व्यावहारिक अनुभव अर्जित किया।Day & Night Flying,Day Flying: टेकऑफ, लैंडिंग, नेविगेशन, क्रॉस-कंट्रीNight Flying: कम रोशनी में टेकऑफ-लैंडिंग, नाइट नेविगेशन, रनवे ओरिएंटेशन और नाइट सर्किट्स,Single Engine एवं Multi Engine Aircraft Training,आस्था ने सिंगल इंजन विमान (जैसे Cessna 172) औरमल्टी-इंजन विमान (जैसे Piper Seneca / Tecnam)दोनों पर विशेषज्ञता हासिल की। उन्होंने इंजन फ़ेलियर, आपातकालीन प्रक्रियाओं और जटिल उड़ान संचालन में उत्कृष्ट दक्षता प्रदर्शित की।इंस्ट्रूमेंट फ़्लाइंग (IFR) Training:उन्होंने IFR प्रशिक्षण के दौरान बादलों/कम दृश्यता में उड़ान, एवियोनिक्स हैंडलिंग, रेडियो-नेविगेशन, प्रिसिशन एवं नॉन-प्रिसिशन अप्रोच जैसे महत्वपूर्ण कौशल हासिल किए।
DGCA Ground Examinations एवं RTR (A):
आस्था ने सभी अनिवार्य DGCA ग्राउंड परीक्षाए,एयर नेविगेशन,एविएशन मेट्रोलॉजीएयर रेगुलेशन्स,टेक्निकल जनरल
सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कीं, साथ ही DOT द्वारा आयोजित RTR (A) लाइसेंस भी प्राप्त किया

भारतीय वायुसेना एवं नौसेना चयन प्रक्रिया में आस्था की राही उल्लेखनीय उपलब्धि

आस्था अग्रवाल ने अपने एविएशन करियर में असाधारण लगन और अनुशासन का प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारतीय वायुसेना (IAF) और भारतीय नौसेना के एयर विंग की चयन प्रक्रिया (SSB) में 5 बार प्रयास किया और हर बार अंतिम चरण तक पहुँचकर कॉन्फ़्रेंस आउट हुईं। यह उपलब्धि दर्शाती है कि वे भारत की सबसे कठिन और प्रतिस्पर्धी रक्षा चयन प्रक्रियाओं में लगातार शीर्ष प्रदर्शनकर्ता रही हैं

सक्ति नगर की गौरव बनी कैप्टन आस्था

आस्था की यह ऐतिहासिक उपलब्धि पूरे सक्ति नगर और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है। उनकी सफलता नगर की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और यह संदेश देगी कि दृढ़ संकल्प, अनुशासन और मेहनत से आसमान भी लक्ष्य बन जाता है। शक्ति शहर वासियों ने उनकी सफलता पर कहा है कि हम सभी आस्था अग्रवाल को उनकी इस असाधारण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं,और उनके उज्ज्वल उड़ान-भरे भविष्य की कामना करते हैं।सक्ति नगर के लिए आज का दिन अत्यंत गर्व का क्षण है। नगर की बेटी आस्था अग्रवाल ने इतिहास रचते हुए सक्ति की पहली महिला पायलट बनने का सम्मान प्राप्त किया है। आज उन्होंने अपना कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया, जिसे भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा अनुमोदित किया गया है।आस्था ने अपनी पायलट ट्रेनिंग बरामती (महाराष्ट्र) स्थित रेडबर्ड फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ पूर्ण की। भारत में CPL प्राप्त करना एक अत्यंत तकनीकी और कठोर प्रक्रिया है, जिसमें कई चरणों की उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और परीक्षाएँ शामिल होती हैं।

आस्था के कैप्टन बनने पर परिवार जनों की बधाइयां

आस्था के कमर्शियल कैप्टन बनने पर परिवार की वरिष्ठ महिला उनकी दादी श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल, उनके पिता अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, मम्मी श्रीमती उषा अग्रवाल, चाचा पंकज अग्रवाल पिंटू, भाई-हिमालय अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, बुआ जी- श्रीमती सुनीता मंगला- श्री मोहन मंगला दिल्ली, श्रीमती विनीता अग्रवाल- श्री हरिकिशन भिवानिया उमरिया मध्य प्रदेश,श्रीमती स्मिता गर्ग- श्री राकेश गर्ग बहादुरगढ़ हरियाणा, श्रीमती नेहा अग्रवाल- श्री प्रमोद अग्रवाल बलांगीर उड़ीसा, फूफा जी- श्री प्रेमचंद अग्रवाल (रिटायर आबकारी अधिकारी छत्तीसगढ़ शासन) रायपुर,बुआ जी के लड़के श्री अभिषेक अग्रवाल एडिशनल कलेक्टर दुर्ग छत्तीसगढ़ शासन- श्रीमती वंदना अग्रवाल,आकाश अग्रवाल- श्रीमती सरिता अग्रवाल सिंगापुर, अपूर्व अग्रवाल- श्रीमती श्रेया अग्रवाल यूएसए अमेरिका, फूफा जी श्री कैलाश केडिया खरसिया, बहन CA श्रीमती नम्रता केडिया-श्री आदित्य बंसल बंगलुरु, भाई- इंजीनियर निखिल अग्रवाल एवं भाभी श्रीमती मेघा अग्रवाल इंजीनियर छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग रायपुर, बहन सुश्री प्रिया अग्रवाल एवं सुश्री पूजा अग्रवाल पुणे महाराष्ट्र, मामा मामी- श्री नरेश अग्रवाल- श्रीमती पिंकी अग्रवाल कटघोरा, श्री दशरथ अग्रवाल- श्रीमती मधु अग्रवाल कटघोरा, श्री अनिल अग्रवाल- श्रीमती मीना अग्रवाल कटघोरा ने बधाई दी है

आस्था उड़ाएगी हवाई जहाज- शक्ति के समाज सेवी अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर की बिटिया बनी महिला कमर्शियल पायलट, 2 दिसंबर को अपने पायलट के कोर्स का अंतिम चरण किया पूरा, अग्रवाल समाज में छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया आस्था ने kshititech
कमर्शियल कैप्टन बनने के बाद केक काटकर खुशियां मनाती आस्था
आस्था उड़ाएगी हवाई जहाज- शक्ति के समाज सेवी अमरलाल अग्रवाल कॉन्ट्रेक्टर की बिटिया बनी महिला कमर्शियल पायलट, 2 दिसंबर को अपने पायलट के कोर्स का अंतिम चरण किया पूरा, अग्रवाल समाज में छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला पायलट बनने का गौरव हासिल किया आस्था ने kshititech
शक्ति की आस्था को मिला कमर्शियल कप्तान बनने का गौरव

प्रातिक्रिया दे

Back to top button