10 नवंबर को राजभवन रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेंन डेका से मुलाकात की सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने,अमित बघेल मामले में तत्काल गिरफ्तारी करने की रखी मांग, आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की रखी मांग, अग्रवाल समाज, सिंधी समाज, सकल दिगंबर जैन समाज, ब्राह्मण समाज सहित विभिन्न समाज प्रमुख रहे मौजूद


छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेंन डेका से मुलाकात की सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने,अमित बघेल मामले में तत्काल गिरफ्तारी करने की रखी मांग
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में अमित बघेल द्वारा 28 अक्टूबर को अग्रवाल समाज सहित विभिन्न समाजों के इष्ट देव के खिलाफ की गई अर्यादित बयान बाजी को लेकर 10 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के सर्व समाज के प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल रमन डेका से राज भवन में मुलाकात की, तथा प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें बताया गया है की भगवान श्री अग्रसेन एवं अन्य समाज के महापुरुषों के लिए अभद्र, अपमानजनक एवं समाज-विरोधी टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, एवम संपूर्ण घटनाक्रम नीचे दिए गए अनुसार है अग्रवाल समाज के आराध्य देव श्री अग्रसेन महाराज के विरुद्ध अभद्र व अपमानजनक टिप्पणी करने से हमारा समग्र अग्रवाल समाज क्षुब्ध एवं आहत है। अग्रवाल समाज के सदस्य होने के नाते, अपने पूरे समुदाय की गहरी पीड़ा, आक्रोश और आहत धार्मिक भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हुए यह शिकायत पत्र आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे है कि, अमित बघेल जो कि “छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना” एवं जय जोहार पार्टी नामक संगठन का अध्यक्ष हैं, उसने सार्वजनिक रूप से (सोशल मीडिया/मीडिया बयान के माध्यम से) अग्रवाल समाज के पूज्यनीय एवं आराध्य देवता श्री अग्रेसन भगवान के विरुद्ध अत्यंत अशोभनीय, अभद्र एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें चोरहा, लबरा जैसे शब्दों से संबोधित किया। जान बूझकर उसने सिंधी समाज के पूज्य आराध्य भगवान श्री झूलेलाल जी पर भी हमारे अमर्यादित टिप्पणियां की है। उसने और उसके साथियों ने देश के पुरोधा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर भी अशोभनिय टिप्पणियां की है, उनकी इस मानसिकता और टिप्पणियों से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में बताया है कि यह उसकी सुनियोजित साजिश है, वह सर्व समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचा कर देश में देशद्रोह करने, धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने, धार्मिक उन्माद को भड़काने की साजिश कर रहा है,उसे तत्काल कड़ी कार्यवाही कर रोकना अत्यंत जरूरी है।भगवान श्रीअग्रेसन हमारे समुदाय के लिए केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व मात्र नहीं हैं, अपिन एक दैवीय शक्ति, एक कुल देवता और हमारी आस्था के केंद्र हैं। ऐतिहासिक एवं धार्मिक मान्यताओं पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के वंशज हैं। उनके प्रति इस प्रकार की घटिया एवं अश्लीलता हमारे लाखों करोड़ों अग्रवालों की धार्मिक भावनाओं के साथ एक सीधा और जानबूझकर किया गया है, यह कृत्य न केवल हमारे निजी विश्वास पर प्रहार है,बल्कि सामूहिक रूप से हमारे पूरे समाज का गहरा अपमान है। इससे देश-विदेश में बसे समस्त अग्रवाल समाज में अत्यंत क्षोभ, रोष और गुस्सा है।महोदय, अमित बघेल की ऐसी टिप्पणियाँ सामाजिक सद्भाव को गंभीर नुकसान पहुँचाती हैंइससे दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न होने का स्पष्ट खतरा है जो सार्वजनिक शांति और व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती पैदा कर सकता है। समाज के युवा और सभ्य सदस्य इस घटना से आहत और क्षुब्ध हैं और तत्काल न्याय की माँग कर रहे हैं।उपरोक्त तथ्यों को गंभीरता से लेते हुए आरोपी अमित बघेल एवं उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। उनके विरुद्ध रासुका, देशद्रोह, धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाना,धार्मिक उन्माद को भड़काना, सहित सभी संभव कठोर कानूनी धाराएँ लगाई जाएँ और अमित बघेल को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाए ताकि उसकी धृष्टता को एक स्पष्ट संदेश मिल सके और सामाजिक शांति बनी रहे।हम आशा करते हैं कि, आप हमारी आहत धार्मिक भावनाओं और सामाजिक शांति की रक्षा करते हुए त्वरित एवं न्यायसंगत कार्यवाही करेंगे,महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने वालों में डॉ अशोक अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन,विजय अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा रायपुर,कृष्ण कुमार अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़,डॉ सुनील ओझा
महासचिव ब्राह्मण वर्ल्ड फेडरेशन छत्तीसगढ़,श्रीचंद सुंदरानी पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ सदस्य सर्व सिंधी समाज,नंदलाल साहित्या
प्रवक्ता पूज्य सदानी दरबार,
प्रदीप झांसी महासचिव सकल दिगंबर जैन समाज, छत्तीसगढ़ प्रमुख रूप से मौजूद रहे


