*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जिला मुख्यालय शक्ति के व्यापारी कल सोमवार को फिर मनाएंगे छुट्टियां, बंद रहेगी शक्ति की दुकाने( सोमवार बंद) व्यापारियों का अपना ऐच्छिक बंद

जिला मुख्यालय शक्ति के व्यापारी कल सोमवार को फिर मनाएंगे छुट्टियां, बंद रहेगी शक्ति की दुकाने( सोमवार बंद) व्यापारियों का अपना ऐच्छिक बंद kshititech
3 नवंबर 2025 प्रथम सोमवार को लगभग बंद था शक्ति का व्यापार

जिला मुख्यालय शक्ति के व्यापारी कल सोमवार को फिर मनाएंगे छुट्टियां, बंद रहेगी शक्ति की दुकाने( सोमवार बंद)

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर के व्यापारियों ने विगत 3 नवंबर 2025 से प्रत्येक सोमवार को अपनी दुकाने बंद करने का स्व निर्णय लेते हुए इसमें अपना सहयोग दिया है,तथा कल 10 नवंबर 2025 को सोमवार को व्यापारियों ने फिर से अपनी दुकाने बंद रखने की इच्छा बना ली है तथा छोटे-बड़े व्यापारियों का कहना है कि प्रत्येक सोमवार को शक्ति शहर में दुकान बंद रखने का निर्णय एक अच्छी पहल है, तथा इस पहल में जो भी व्यापारी इसमें अपना सहयोग देना चाहे वह अपनी दुकान बंद रख सकता है, तथा इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई बंद करने की बाध्यता नहीं है, एवं 3 नवंबर को प्रथम सोमवार को देखा गया की शक्ति का छोटा बड़ा व्यापार लगभग बंद था तथा शहर के चौपाटी वालों ने भी अपना व्यापार बंद रखा तथा इस दिन छुट्टी लेकर उन्होंने अपना पूरा समय परिवार के साथ तथा अपने जरूरी कामों में लगाया, वही कल 10 नवंबर को पुनः दूसरे सोमवार को भी छोटे-बड़े व्यापारियों की इच्छा बंद करने के प्रति सकारात्मक नजर आ रही है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button