*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

अशोक के कंधों पर बाबा श्याम की सेवा की बड़ी जिम्मेदारी- श्याम परिवार शक्ति के दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अशोक बंसल, 6 नवंबर को आयोजित बैठक में सदस्यों ने फिर से विश्वास जताया बंसल जी पर,सक्ति के श्याम परिवार ने खाटू तक अपनी पहचान बनाई है अपनी सक्रियता एवं कार्यों से

अशोक के कंधों पर बाबा श्याम की सेवा की बड़ी जिम्मेदारी- श्याम परिवार शक्ति के दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अशोक बंसल, 6 नवंबर को आयोजित बैठक में सदस्यों ने फिर से विश्वास जताया बंसल जी पर,सक्ति के श्याम परिवार ने खाटू तक अपनी पहचान बनाई है अपनी सक्रियता एवं कार्यों से kshititech
शक्ति में 6 नवंबर को श्याम परिवार की आयोजित बैठक
अशोक के कंधों पर बाबा श्याम की सेवा की बड़ी जिम्मेदारी- श्याम परिवार शक्ति के दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अशोक बंसल, 6 नवंबर को आयोजित बैठक में सदस्यों ने फिर से विश्वास जताया बंसल जी पर,सक्ति के श्याम परिवार ने खाटू तक अपनी पहचान बनाई है अपनी सक्रियता एवं कार्यों से kshititech
दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर अशोक वंथल को बधाई देते श्याम परिवार शक्ति के सदस्य

श्याम परिवार शक्ति के दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए अशोक बंसल, 6 नवंबर को आयोजित बैठक में सदस्यों ने फिर से विश्वास जताया बंसल जी पर

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर की सक्रिय धार्मिक संस्था श्याम परिवार के विधिवत नेतृत्व हस्तांतरण प्रक्रिया के तहत 6 नवंबर 2025 को श्री राधा कृष्ण मंदिर शक्ति में सभी सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आने वाले वर्षों के लिए श्याम परिवार के नए अध्यक्ष बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने वर्तमान अध्यक्ष अशोक बंसल के बेहतर कार्यकाल को देखते हुए उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनने पर अपनी सहमति प्रदान की तथा करतल ध्वनि एवं जय श्री श्याम के श्री घोष के साथ उन्हें दोबारा नेतृत्व सौपा गया, तथा सभी सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उन्हें दोबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी, तो वहीं अशोक बंसल ने भी उपस्थित सभी सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी ने जिस विश्वास के साथ मुझे दोबारा जिम्मेदारी सौंपी है मैं पूरी निष्ठा एवं सजगता के साथ कार्य करूंगा तथा बाबा श्याम की कृपा सभी पर बनी रहे,ऐसी प्रार्थना करता हूं

अशोक बंसल के नेतृत्व में श्याम परिवार के संगठन को मिली मजबूती

शक्ति में श्याम परिवार के द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार पूरे वर्ष भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है,प्रत्येक माह ग्यारस के मौके पर जहां श्री राधा कृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम लगातार हो रहा है, तो वहीं श्री श्याम परिवार शक्ति ने पूरे देश में अपनी सक्रियता एवं अपने कार्यों से अलग पहचान स्थापित की है,तथा अशोक बंसल के मार्गदर्शन में जहां सभी सदस्य आपसी समन्वय एवं भाईचारे के साथ काम करते देखे जाते हैं तो वहीं श्याम परिवार शक्ति के संगठन को भी मजबूत बनाते हुए शहर सहित आसपास के क्षेत्र के श्याम प्रेमियों को इस परिवार से जोड़ने में भी एक अहम भूमिका निभाई है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button