शक्ति के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार दरयानी के अनुज भ्राता स्वर्गीय अनिल दरयानी शक्ति का पगड़ी कार्यक्रम 8 नवम्बर शनिवार 08-11-2025 को दोपहर 01 बजे से हटरी धर्मशाला शक्ति में, बालाजी गारमेंट्स एवं जेबीडीएव्ही स्कूल के संचालक थे अनिल दरयानी


स्वर्गीय अनिल दरयानी शक्ति का पगड़ी कार्यक्रम 8 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे से हटरी धर्मशाला शक्ति में
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के प्रतिष्ठित बालाजी गारमेंट्स एवं JBDAV स्कूल के संचालक अंकित दरयानी के पूज्य पिता एवं वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार दरयानी के अनुज भ्राता अनिल दरयानी का निधन 6 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार 6 नवंबर की शाम स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में किया गया, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा में सैकड़ो की संख्या में शहर वासी विभिन्न संगठनों के लोग एवं परिवारजन शामिल रहे, स्वर्गीय अनिल दरयानी का पगड़ी कार्यक्रम आगामी- 8 नवंबर 2025 दिन- शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से शक्ति शहर के हटरी चौक स्थित हटरी धर्मशाला शक्ति में आयोजित किया गया है, श्री अनिल दरयानी के निधन पर पूज्य सिंधी पंचायत, सिख समाज, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड अशासकीय विद्यालय संचालक संघ, ग्रवाल सभा सहित विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक,धार्मिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है


