*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

चौरा बरपाली में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहु ने, डॉक्टर साहू ने कहा-प्रदेश में विष्णु देव की सरकार में विकास के काम चल रहे तेजी से, खिलावन के विधायकी कार्यकाल को आज भी जानता विकास के नाम पर करती है याद

चौरा बरपाली में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहु ने, डॉक्टर साहू ने कहा-प्रदेश में विष्णु देव की सरकार में विकास के काम चल रहे तेजी से, खिलावन के विधायकी कार्यकाल को आज भी जानता विकास के नाम पर करती है याद kshititech
पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन करते हुए

चौरा बरपाली में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहु ने, डॉक्टर साहू ने कहा-प्रदेश में विष्णु देव की सरकार में विकास के काम चल रहे तेजी से

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ती विधानसभा के ग्राम पंचायत चौरा बरपाली में सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री डॉ खिलावन साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर 5 लाख रुपए का सी सी रोड का भूमिपूजन श्रीफल तोड़कर किया । अपने बीच पूर्व विधायक का डॉ साहू का ग्रामवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया साथ ही मिलकर ग्रामवासी बहुत प्रसन्न हुए । विदित हो कि डॉ खिलावन साहू के विधायक कार्यकाल में ग्राम पंचायत चौरा बरपाली का भरपूर विकास हुआ था जिसमें प्रमुख रूप सेन्द्री से चौरा बरपाली , गिधौरी से चौराबरपाली सड़क का डामरीकरण,नया पंचायत गठन एवं उसका भवन निर्माण ,गांव की 80%गलियों का सी सी रोड डॉ खिलावन साहू के कार्यकाल में हुआ था। बचे हुए अधिकांश कार्य डॉ साहू की बड़ी दीदी जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती राधा साहू ने पूरा कराया।क्षेत्र के युवा नेता एवं ग्राम पंचायत देवरमाल के सरपंच योगेन्द्र साहू एवं ग्रामवासियों की मांग पर डॉ साहू ने 5 लाख रु स्वीकृति दिलायी थी। जिसका डॉ साहू सरपंच,पंच एवं ग्राम वासियों के साथ जाकर भूमि पूजन किया।इस मौके पर ग्राम पंचायत देवरमाल के सरपंच योगेंद्र साहू ,चौराबरपाली के सरपंच प्रतिनिधि जीवनलाल कंवर,पूर्व सरपंच प्रतिनिधी हीरा साय यादव, अमृत लाल कंवर,लक्ष्मण सतनामी, किशन सतनामी, रमेश कुमार, पीरित राम, डॉ धनंजय साहू,किशन कंवर, संतोष चौहान गांव के गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित रहे

खिलावन साहू के विधायकी कार्यकाल को आज भी याद करती है क्षेत्र की जनता

शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू के सत्र-2013 से 2018 तक के कार्यकाल को आज भी शक्ति विधानसभा क्षेत्र की जनता याद करती है तथा डॉक्टर खिलावन साहू ने जिस सजगता एवं तत्परता के साथ शक्ति विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान दिया, निश्चित रूप से वह एक गौरव की बात है,तथा डॉक्टर खिलावन साहू भले ही आज विधायक ना हो किंतु उनकी सक्रियता आज भी सतत बनी हुई है तथा लोगों के सुख-दुख में शामिल होना तथा विकास के लिए लगातार प्रयास करना उनकी खूबियां हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button