*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

पुरानी बस्ती रायपुर की प्रियंका सिंघल हुई लापता, गुमशुदा की हो रही तलाश,परिवार जनों ने करी जानकारी लगने पर सूचना देने की अपील

पुरानी बस्ती रायपुर की प्रियंका सिंघल हुई लापता, गुमशुदा की हो रही तलाश,परिवार जनों ने करी जानकारी लगने पर सूचना देने की अपील kshititech
श्रीमती प्रियंका सिंघल पुरानी बस्ती रायपुर

पुरानी बस्ती रायपुर की प्रियंका सिंघल हुई लापता, गुमशुदा की हो रही तलाश,परिवार जनों ने करी जानकारी लगने पर सूचना देने की अपील

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती महामाया मंदिर रोड निवासी श्रीमती प्रियंका सिंघल उम्र 43 वर्ष 6 अक्टूबर 2025 दिन^ सोमवार को सुबह 10:30 बजे से अचानक लापता हो गई है, तथा श्रीमती प्रियंका सिंघल घर से सब्जी मार्केट जा रही हूं, कह कर निकली थी, किंतु उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है, एवं स्थानीय परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दे दी है, तथा परिजनों ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि जिस किसी व्यक्ति को इनकी जानकारी लगे वे मोबाइल नंबर- 8435020111 में सूचना जरूर दें

प्रातिक्रिया दे

Back to top button