भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा शक्ति की बैठक संपन्न, कलेक्टर तोपनो साहब ने कहा-रेड क्रॉस के वार्षिक कार्यक्रमों का जिले में भी सभी स्थानों पर हो क्रियान्वन, शक्ति जिले में प्रत्येक विकासखंडों में नए सदस्य जोड़े जाएंगे रेड क्रॉस के, स्कूल, कॉलेजो में भी होगा जूनियर रेडक्रॉस का गठन, सामाजिक,धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा रेड क्रॉस से




भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा शक्ति की बैठक संपन्न, कलेक्टर तोपनो साहब ने कहा-रेड क्रॉस के वार्षिक कार्यक्रमों का जिले में भी सभी स्थानों पर हो क्रियान्वन, शक्ति जिले में प्रत्येक विकासखंडों में नए सदस्य जोड़े जाएंगे रेड क्रॉस के
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा शक्ति की बैठक 6 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में अध्यक्ष एवं शक्ति जिले के कलेक्टर अमृत विकास तोपनो की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस दौरान जिला पंचायत शक्ति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव एवं शक्ति जिले की जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ श्रीमती पूजा अग्रवाल, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिले से प्रभारी के एस पैंकरा प्रमुख रूप से मौजूद थे
बैठक के दौरान सचिव डॉक्टर श्रीमती पूजा अग्रवाल ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शक्ति की पूर्व में संपन्न बैठकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी साथ ही भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों एवं सदस्यता अभियान के बारे में भी बताया, बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी के एस पैंकरा ने बताया कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देश पर कार्य करती है, एवं शक्ति जिले में भी विगत वर्ष इसका गठन किया गया था, जिसकी प्रक्रियाएं राज्य मुख्यालय को भेजी गई थी,एवम नए सदस्यता अभियान की भी आवश्यकता है, बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत शक्ति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बासु जैन ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रक्तदान शिविर एवं विभिन्न माध्यमों से कार्य करती है, एवं सभी सदस्य सेवा भावना के साथ इस संस्था के माध्यम से कार्य करें, बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं जिले के कलेक्टर अमृत विकास तोपनों ने कहा कि शक्ति जिले में रेड क्रॉस के कार्यों को और अधिक सर्वव्यापी बनाने की दिशा में सभी काम करें तथा रेड क्रॉस की स्थापना के उद्देश्यों के अनुरूप सभी सदस्य सेवा भावना के साथ इसके कार्यों को करेंगे तो निश्चित रूप से लोगों तक इसका लाभ पहुंचेगा, वहीं बैठक के दौरान शक्ति जिले में नए सदस्यता अभियान को लेकर भी बैठक में उपस्थित सदस्यों ने स्वस्फुरतः नए सदस्य बनाने की बात कही, जिसमें मनीष कथुरिया द्वारा 51 सदस्य एवं रामनरेश यादव द्वारा 25 सदस्य बनाने की घोषणा की गई, जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत किया तथा बैठक के दौरान पूर्व में रेड क्रॉस के कार्यों को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई,साथ ही भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा शक्ति के प्रभारी के रूप में डॉक्टर सुदर्शन भारद्वाज शक्ति को जिम्मेदारी दी गई एवं सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे सदस्यता के कार्य को रुचि लेकर करें एवं जूनियर रेड क्रॉस के गठन के संबंध में भी जानकारी दी गई तथा शक्ति जिले में संस्थागत सदस्य बनाने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें शक्ति जिले से स्कूल, कॉलेज,स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं को भी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्यता दिलाई जाएगी तथा एक संस्था एक सदस्य के रूप में शामिल होगी
6 अक्टूबर को आयोजित बैठक का शुभारंभ भारत माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ तथा बैठक में आगंतुकों के सम्मान में स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई, साथ ही पूर्व वर्षों में सदस्यता अभियान में विशेष सहयोग देने वाले सदस्यों का भी करतल ध्वनि के माध्यम से स्वागत किया गया, जिसमें रामनरेश यादव, मनीष कथूरिया, अशोक खेतान एवं संजय रामचंद्र प्रमुख रूप से शामिल थे, 6 अक्टूबर को आयोजित भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा शक्ति की बैठक का संचालन करते हुए समिति के आजीवन सदस्य कन्हैया गोयल ने भी विस्तार पूर्वक भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों के बारे में जानकारी दी, तथा बैठक में प्रमुख रूप से जिले के कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत शक्ति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बासु जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं रेड क्रॉस समिति के प्रभारी के एस पैंकरा, शक्ति जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सचिव डॉक्टर श्रीमती पूजा अग्रवाल, जिला डीपीएम श्रीमती कीर्ति बाड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी, निर्वाचन शाखा से श्री साहू जी, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा शक्ति के सदस्य कन्हैया गोयल, संजय रामचंद्र, राम नरेश यादव, अशोक खेतान, मनीष कथूरिया,आशीष जिंदल,बजरंग अग्रवाल चिंटू,सौरभ गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल सोंटी, संजय अग्रवाल अधिवक्ता,प्रमुख रूप से उपस्थित थे