नहीं रहे डोंगिया सुलौनी के देवेश गबेल, 22 सितंबर की सुबह उवचार के दौरान हुआ निधन, 23 सितंबर को सुबह 10:00 बजे गृह ग्राम डोंगिया सुलौनी में होगा अंतिम संस्कार, SECL कोरबा में पदस्थ थे देवेश, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर


नहीं रहे डोंगिया सुलौनी के देवेश गबेल, 22 सितंबर की सुबह उवचार के दौरान हुआ निधन, 23 सितंबर को सुबह 10:00 बजे गृह ग्राम डोंगिया सुलौनी में होगा अंतिम संस्कार, SECL कोरबा में पदस्थ थे देवेश, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति जिले के मालखरौदा विकासखंड के ग्राम डोंगिया सुलोनी निवासी देवेश गबेल का 22 सितंबर 2025 दिन-सोमवार की सुबह उपचार के दौरान निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार कल दिनांक- 23 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को सुबह 10:00 बजे उनके गृह ग्राम-डोंगिया सुलोनी विकासखंड- मालखरौदा में होगा, कोरबा जिले के एसईसीएल कुसमुंडा खदान में डंफर ऑपरेटर के पद पदस्थ देवेश गबेल पिता स्वर्गीय विजय गबेल कोरबा के पंप हाउस में रहते थे, वहीं से कुसमुंडा खदान ड्यूटी आना जाना करते थे। बीते दिन सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना से उनके चिर परिचित एवं परिजनों में शोक की लहर है। कुसमुंडा प्रबंधन ने अपने कर्मचारी के आकस्मिक निधन कर गहरा शोक व्यक्त किया है,देवेश गबेल का आज दिनांक 22 सितंबर 2025 दिन सोमवार को सुबह 6:30 बजे रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया है,देवेश जी स्वर्गीय श्री विजय गबेल और स्वर्गीय श्रीमती मीना गबेल के सुपुत्र थे। उनके चाचा स्वर्गीय जय कुमार गबेल हैं। उनके भाई श्री अविनाश गबेल हैं। उनकी पत्नी श्रीमती दोशीला गबेल और पुत्र दिव्यांश गबेल हैं। उनका निवास ग्राम-सुलोनी मालखरौदा में था, परिवार जनों ने बताया है कि पोस्टमॉर्टम में देरी होने के कारण, देवेश जी का अंतिम संस्कार कल सुबह उनके पैतृक ग्राम डोंगिया सुलोनी में किया जाएगा।



