परसदा खुर्द के पूर्व सरपंच स्वर्गीय पूनीदास महंत का दशकर्म एवं चंदनपान कार्यक्रम 23 सितंबर को, स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी महंत के पति थे पुनी दास जी



स्वर्गीय पूनीदास महंत का दशकर्म एवं चंदनपान कार्यक्रम 23 सितंबर को, स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी महंत के पति थे पुनी दास जी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
शक्ति- ग्राम पंचायत परसदा खुर्द विकासखंड- शक्ति के पूर्व सरपंच श्री पुनीदास महंत जी का विगत दिनांक- 14 सितंबर 2025 दिन- रविवार को आकस्मिक निधन हो गया था,उनका दशकर्म एवम चंदन पान कार्यक्रम आगामी दिनांक 23 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को उनके गृह ग्राम परसदा खुर्द में होगा, श्री पुनी दास महंत स्कूल शिक्षा विभाग विकासखंड- शक्ति में पदस्थ व्याख्याता श्रीमती लक्ष्मी महंत के पति थे,एवं 23 सितंबर को शाम 4:00 बजे चौका आरती का कार्यक्रम होगा, श्री पुनीदास महंत के निधन पर स्कूल शिक्षा विभाग शक्ति, भारत स्काउट गाइड जिला संघ शक्ति सहित विकासखंड के जनप्रतिनिधियों एवम विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, श्री पुनीदास महंत रोजगार सहायक धरमदास एवं चूड़ामणि दास के भाई थे


