*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

अग्रवाल संगठन में हुए मनोयन- अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अतुल अग्रवाल भुनेश्वर बनाए गए उड़ीसा प्रदेश के नए अध्यक्ष, पटनागढ़ बालांगीर के नवीन अग्रवाल होंगे प्रदेश महामंत्री, हरियाणा पंचकूला की राष्ट्रीय बैठक के लिए समाज बंधुओ से 20 सितंबर तक सुझाव आमंत्रित किए राष्ट्रीय नेतृत्व ने

अग्रवाल संगठन में हुए मनोयन- अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अतुल अग्रवाल भुनेश्वर बनाए गए उड़ीसा प्रदेश के नए अध्यक्ष, पटनागढ़ बालांगीर के नवीन अग्रवाल होंगे प्रदेश महामंत्री, हरियाणा पंचकूला की राष्ट्रीय बैठक के लिए समाज बंधुओ से 20 सितंबर तक सुझाव आमंत्रित किए राष्ट्रीय नेतृत्व ने kshititech
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अतुल अग्रवाल भुनेश्वर बनाए गए उड़ीसा प्रदेश के नए अध्यक्ष, पटनागढ़ बालांगीर के नवीन अग्रवाल होंगे प्रदेश महामंत्री, हरियाणा पंचकूला की राष्ट्रीय बैठक के लिए समाज बंधुओ से 20 सितंबर तक सुझाव आमंत्रित किए राष्ट्रीय नेतृत्व ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उड़ीसा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भुवनेश्वर निवासी अतुल अग्रवाल की नियुक्ति 31 मार्च 2027 तक संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल की के निर्देश पर किया गया है, एवं उपरोक्त नियुक्ति पत्र संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका सूरत गुजरात ने जारी किया है, साथ ही उड़ीसा प्रदेश महामंत्री के पद पर पटनागढ़ जिला- बलांगीर उड़ीसा निवासी नवीन अग्रवाल को बनाया गया है, उपरोक्त दोनों ही पदाधिकारियो को उनकी सेवा भावना एवं समाज के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए उड़ीसा प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है, तथा नियुक्ति पत्र में कहा गया है कि आप अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के को उड़ीसा प्रदेश में मजबूती के साथ स्थापित करेंगे

पंचकूला हरियाणा की बैठक के लिए समाज बंधुओ से मांगे गए सुझाव

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन (सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट XXI 1860 के अन्र्तगत क्रमांक 8900849 के द्वारा पंजीकृत) संगठन है तथा इसके राष्ट्रीय चेयरमेन प्रदीप मित्तल नई दिल्ली,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता नई दिल्ली एवम राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारुका सूरत है, एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिनांक 08.09.2025 को जारी पत्र के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चर्चा करने के विषयों की सूची के लिए देश के सभी अग्रबंधुओं/बहनों से प्रस्ताव मंगवाने हेतु आग्रह किया गया है, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश भारूका ने बताया है कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आगामी 5 अक्टूबर, रविवार को पंचकूला हरियाणा में होने जा रही है।इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में चर्चा के लिए विषयों की सूची में समाज हित में राष्ट्रीय स्तर पर काफी निर्णय लिए जाएंगे।देश की समस्त अग्रवाल सभाओं से, सभी कार्य समिति के सदस्यों से, देश के सभी अग्रवाल परिवारों से सादर अनुरोध है कि यदि आपके मन में ऐसे कुछ विचार है जो समाज को संगठित करने में, अधिकाधिक उपयोगी बनाने, हर व्यक्ति की जरूरत बनने में मददगार साबित हो, तो आप समाज और संगठन के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझावों का प्रस्ताव बनाकर 20 सितंबर 2025 तक केंद्रीय कार्यालय पर अथवा इस नंबर पर- 6351548076 वॉट्सअप पर भिजवा देवे,तथा प्रस्ताव का प्रारूप नीचे दिया जा रहा है इसी प्रारूप में अपना प्रस्ताव बनाकर भेजेंगे तो चर्चा करने में सुगमता रहेगी।देश भर से आए हुए सभी प्रस्तावों पर प्रस्तावक निर्वाचन समिति द्वारा विचार विमर्श करने के बाद चयनित विषयों पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चर्चा कराई जाएगी।

प्रस्ताव का प्रारूप-प्रस्ताव अधिकतम 50 शब्दों में
प्रस्तावक का नाम –
स्थान –
मो.नंबर –
समर्थक का नाम –
स्थान –
मो. नंबर –

प्रातिक्रिया दे

Back to top button