प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथों सम्मानित हुई शक्ति की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट नेहा कुकरेजा- नेहा कुकरेजा को मिला एशियन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 – बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर, मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है शक्ति की नेहा ने



प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथों सम्मानित हुई शक्ति की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट नेहा कुकरेजा- नेहा कुकरेजा को मिला एशियन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 – बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर, मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है शक्ति की नेहा ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-सक्ती की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट नेहा कुकरेजा ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उन्हें एशियन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 में “बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर” के खिताब से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हाथों मिला, जो उनके करियर का एक बेहद खास और यादगार पल रहा।नेहा कुकरेजा न सिर्फ़ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता प्राप्त मेकअप आर्टिस्ट हैं। हाल ही में उन्हें इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है, जो उनके काम की गुणवत्ता और उनके हुनर की गवाही देता है।
अवार्ड से सम्मानित होने पर नेहा ने कहा
यह अवॉर्ड मेरे लिए सिर्फ़ एक सम्मान नहीं बल्कि मेरे जुनून, मेरी मेहनत और मेरे क्लाइंट्स व स्टूडेंट्स के विश्वास का प्रतीक है। मैं चाहती हूँ कि मेरे काम से और भी महिलाएँ प्रेरित हों और अपने सपनों को पूरा करें।”नेहा कुकरेजा का यह सफ़र आने वाले समय में और भी लोगों को ब्यूटी और मेकअप इंडस्ट्री में नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित करेगा।


