*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

महिला बाल विकास विभाग शक्ति शहरी द्वारा हुआ बाल मेले का आयोजन,राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर लगातार हो रहे आयोजन, मासिक समीक्षा बैठक के साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पुस्तक मेला एवं पोषण पेटी का भी हुआ प्रदर्शन, आंगनबाड़ी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी हुआ सम्मान, जिला परियोजना अधिकारी श्री सुधाकर ने कहा- शक्ति जिले में अधिक से अधिक हो पोषण पेटी का निर्माण, महिलाएं होंगी एनीमिया से मुक्त

महिला बाल विकास विभाग शक्ति शहरी द्वारा हुआ बाल मेले का आयोजन,राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर लगातार हो रहे आयोजन, मासिक समीक्षा बैठक के साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पुस्तक मेला एवं पोषण पेटी का भी हुआ प्रदर्शन, आंगनबाड़ी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी हुआ सम्मान, जिला परियोजना अधिकारी श्री सुधाकर ने कहा- शक्ति जिले में अधिक से अधिक हो पोषण पेटी का निर्माण, महिलाएं होंगी एनीमिया से मुक्त kshititech
महिला बाल विकास विभाग शक्ति रजत शहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम
महिला बाल विकास विभाग शक्ति शहरी द्वारा हुआ बाल मेले का आयोजन,राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर लगातार हो रहे आयोजन, मासिक समीक्षा बैठक के साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पुस्तक मेला एवं पोषण पेटी का भी हुआ प्रदर्शन, आंगनबाड़ी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी हुआ सम्मान, जिला परियोजना अधिकारी श्री सुधाकर ने कहा- शक्ति जिले में अधिक से अधिक हो पोषण पेटी का निर्माण, महिलाएं होंगी एनीमिया से मुक्त kshititech
महिला बाल विकास विभाग शक्ति रजत शहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम
महिला बाल विकास विभाग शक्ति शहरी द्वारा हुआ बाल मेले का आयोजन,राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर लगातार हो रहे आयोजन, मासिक समीक्षा बैठक के साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पुस्तक मेला एवं पोषण पेटी का भी हुआ प्रदर्शन, आंगनबाड़ी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी हुआ सम्मान, जिला परियोजना अधिकारी श्री सुधाकर ने कहा- शक्ति जिले में अधिक से अधिक हो पोषण पेटी का निर्माण, महिलाएं होंगी एनीमिया से मुक्त kshititech
महिला बाल विकास विभाग शक्ति रजत शहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम

महिला बाल विकास विभाग शक्ति शहरी द्वारा हुआ बाल मेले का आयोजन,राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर लगातार हो रहे आयोजन, मासिक समीक्षा बैठक के साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पुस्तक मेला एवं पोषण पेटी का भी हुआ प्रदर्शन, आंगनबाड़ी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी हुआ सम्मान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष के रूप में आयोजन किया जा रहा है, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी प्रदेश के सभी परियोजनाओं में इस रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, महिला एवं बाल विकास विभाग शक्ति जिले के परियोजना अधिकारी डीपीओ श्री सुधाकर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक पोषण पेटी का निर्माण करें,जिससे जिले में आने वाले समय में 3 किलोग्राम से अधिक के बच्चों का जन्म हो और हमारा जिला सुपोषण जिले के रूप में पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बना सके तथा सभी महिलाएं भी एनीमिया से मुक्त हो, एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना शक्ति शहरी के अंतर्गत भी परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर के दिशा निर्देशन में शक्ति शहरी सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती भावना नेताम की टीम के द्वारा शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 12 में बाल मेंले का आयोजन किया गया,इस अवसर पर जहां शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक, शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे, तो वहीं इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर के दिशा निर्देशन में बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी दी गई,साथ ही वार्ड क्रमांक-12 आंगनबाड़ी के तत्वाधान में बच्चों के लिए NIC गतिविधिया,पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, पांच प्रकार के अनाज तथा पोषण पेटी की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती श्याम कंवर ने इस पूरे बाल मेले एवं प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए बच्चों द्वारा मिट्टी से बनाए गए खिलौने की प्रशंसा की तो वहीं कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से जहां बच्चों की प्रतिभाएं को सामने आने का मौका मिलता है तो वहीं बच्चों में उत्साह नवाचार एवं शारीरिक विकास भी होता है, तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन का मुख्य उद्देश्य भी प्रतिभाYओं को बढ़ावा देना है, साथ ही बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु ऐसी प्रदर्शनियां काफी लाभकारी है, तथा प्रेरणादायक पुस्तकों की प्रदर्शनी से बच्चों को एवं लोगों को अच्छे विचार पढ़ने को मिलते हैं, साथ ही पोषण पेटी के प्रदर्शन एवं पोषण के प्रति जागरूकता अभियान भी चल रहा है, जिसमें पोषण स्तर में वृद्धि एवं एनीमिया मुक्ति हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, तथा पांच प्रकार के फूड कैटेगरी के प्रदर्शन से भोजन के आवश्यक तत्वों के शरीर में वृद्धि निर्माण ऊर्जा प्रदाय एवं प्रतिरोधक क्षमता विकास हेतु महत्व पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी, तथा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों द्वारा भी हाथ धुलाई के छह चरणों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया

महिला एवं बाल विकास विभाग शक्ति शहरी सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती भावना नेताम के द्वारा छह चरणों के सरल तरीके से याद रखने की विधि की जानकारी दी गई एवम किशोरी बालिकाओं को पोषण के बारे में बताया गया और उन्हें प्रेरणादाई पुस्तिका गिफ्ट की गई, सुपोषण थाली के संबंध में वीडियो का भी हितग्राहियों को सुनाया गया, कार्यक्रम के पश्चात परियोजना अधिकारी जी द्वारा सेक्टर शक्ति शहरी की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक ली गई, सुपोषण चौपाल मनाने की विधि एवं बिल वाउचर एवं पंजी संधारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही एक कार्यकर्ता के पूर्व में बनाए गए पंजीयन फोटोग्राफ्स का अवलोकन किया गया, रजत जयंती महोत्सव में 31 तारीख तक दिए गए पोषण पेटी बनाने के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई साथ ही दो कार्य करता है जिनके द्वारा अपने लक्ष्य पूर्ति की गई थी उन्हें गिफ्ट में पेन वितरण किया गया और उनके द्वारा पोषण पेटी निर्माण में अपने अनुभव साझा किए गए, तत्पश्चात परियोजना अधिकारी द्वारा पोषण पेटी के संबंध में कार्यकर्ताओं से प्रश्न पूछे गए जिसका उद्देश्य पोषण पेटी निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले सामग्री की उचित मात्रा एवं उनसे मिलने वाले कैल्शियम आयरन प्रोटीन की आवश्यक मात्रा एवं महत्व के विषय में कार्यकर्ताओं को सही जानकारी देना ताकि वह ग्रह भेद के माध्यम से हितग्राहियों तक सही जानकारी प्रदान कर सके

गृह भेद के दौरान 31 तारीख तक प्रति कार्यकर्ता 2 से 3 केदो में स्वयं तिल का लड्डू निर्माण हेतु कार्य योजना बनाई गई, अगले माह से पोषण थाली निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई, ग्रे वेट में टेक अवे के प्रयोग एवं वीडियो क्लिपिंग दिखने भी सलाह दिया गया, परियोजना अधिकारी मैडम द्वारा एक्स गतिविधि आयोजन के उद्देश्य एवं उनके आयोजन से बच्चों में होने वाले विभिन्न प्रकार के विकास की प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई और सभी को समय सारणी अनुसार गतिविधि करने निर्देशित किया गया,ई केवाईसी के संबंध में भी परियोजना अधिकारी द्वारा चर्चा की गई और समय सीमा में निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया, नर्क में बच्चे भेजना ग्रह स्टॉक पंजी संधारण एवं केदो में कार्यकर्ता सहायिका के नियमित केंद्र संचालन के फोटोग्राफ्स ग्रुप में भेजना निर्देश दिया गया, कार्यकर्ताओं को बच्चों में बाल संस्कार से संबंधित प्रेरणादाई पुस्तक का वितरण किया गया, उपस्थित समस्त हितग्राही कार्यकर्ताओं को भीगा मूंग तेल का लड्डू एवं फल एवं व्यंजन का वितरण किया गया, रजत जयंती का एवं पोषण ट्रैक्टर में नियमित एंट्री की भी समीक्षा की गई

महिला बाल विकास विभाग शक्ति शहरी द्वारा हुआ बाल मेले का आयोजन,राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर लगातार हो रहे आयोजन, मासिक समीक्षा बैठक के साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पुस्तक मेला एवं पोषण पेटी का भी हुआ प्रदर्शन, आंगनबाड़ी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी हुआ सम्मान, जिला परियोजना अधिकारी श्री सुधाकर ने कहा- शक्ति जिले में अधिक से अधिक हो पोषण पेटी का निर्माण, महिलाएं होंगी एनीमिया से मुक्त kshititech
महिला बाल विकास विभाग शक्ति रजत शहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम
महिला बाल विकास विभाग शक्ति शहरी द्वारा हुआ बाल मेले का आयोजन,राज्य स्थापना की रजत जयंती के मौके पर लगातार हो रहे आयोजन, मासिक समीक्षा बैठक के साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पुस्तक मेला एवं पोषण पेटी का भी हुआ प्रदर्शन, आंगनबाड़ी के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी हुआ सम्मान, जिला परियोजना अधिकारी श्री सुधाकर ने कहा- शक्ति जिले में अधिक से अधिक हो पोषण पेटी का निर्माण, महिलाएं होंगी एनीमिया से मुक्त kshititech
महिला बाल विकास विभाग शक्ति रजत शहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम
Back to top button