जीवेंद्र राठौर पिंटू को कनौजिया राठौर समाज के सह सचिव पद की मिली बड़ी जिम्मेदारी, जिवेन्द्र ने कहा- पूरी सक्रियता के साथ करूंगा जिम्मेदारियो का निर्वहन, ग्राम पंचायत पासीद के पूर्व सरपंच रह चुके हैं जीवेंद्र


जीवेंद्र राठौर पिंटू को कनौजिया राठौर समाज के सह सचिव पद की मिली बड़ी जिम्मेदारी, जिवेन्द्र ने कहा- पूरी सक्रियता के साथ करूंगा जिम्मेदारियो का निर्वहन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत पासीद के पूर्व सरपंच एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता जिवेन्द्र राठौर पिंटू को केंद्रीय कनौजिया राठौर समाज की नवगठित कार्यकारिणी में सहसचिव पद की अहम जिम्मेदारी मिली है,तथा जीवेंद्र राठौर पिंटू ने सह सचिव बनाए जाने पर संगठन के सभी प्रमुखों का आभार करते हुए कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी समाज ने दी है, वे पूरी सक्रियता एवं तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करेंगे,एवम केंद्रीय कनौजिया राठौर समाज का संगठन मजबूती के साथ एवं समाज के अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति को भी संगठन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए वे कार्य करेंगे, जिवेन्द्र राठौर पिंटू को सरसचिव बनाए जाने पर समाज बंधुओ ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है


