टेमर पंचायत में मनाई गई आजादी की 69वीं वर्षगांठ, सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने करी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता, सम्मानित हुए गांव के मेधावी विद्यार्थी




टेमर पंचायत में मनाई गई आजादी की 69वीं वर्षगांठ, सरपंच चंद्र कुमार सोनी ने करी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता, सम्मानित हुए गांव के मेधावी विद्यार्थी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति विकासखंड के* ग्राम पंचायत टेमर में 79 वीं स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत टेमर चंद्र कुमार सोनी विशिष्ट अतिथि पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा जी जनपद सदस्य टांकेश्वर पटेल जी चंद्रिका पटेल जी चैतन्य पटेल जी उपसरपंच योगिता पटेल जी एवं ग्राम टेमर के समस्त पंच गण एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच द्वारा पांचवी आठवीं दसवीं एवं 12वीं में 80% से अधिक काम प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं राजेंद्र शर्मा जी द्वारा सभी प्रतिभावान बच्चों को नगद100 रुपए देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव एवं ग्राम के कृष्ण लाल देवांगन नूतन देवांगन यशवंत सोनी रामदयाल पटेल रथ राम पटेल अधिवक्ता शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित थे
